आज रविवार की सुबह रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र मे हुई सड़क दुर्घटना मे एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गाँव गंगापुर का निवासी विशाल सैनी आयु 24 वर्ष हाईवे किनारे स्थित एक होटल मे इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। बताया गया कि आज रविवार की सुबह 9 बजे ड्यूटी के बाद वह बाइक द्वारा घर वापस आ रहा था। इसी दौरान जजेस रोड पर उसकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना मे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। सूचना मिलने पर विशाल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक 5 बहन भाइयो मे तीसरे नंबर का था। युवक की मौत के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |