बेटियों की सुरक्षा में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित : Dotasra - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, मई 04, 2025

बेटियों की सुरक्षा में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित : Dotasra

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने इस संबंध एक्स के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान की बेटियां आज डरी हुई हैं, सहमी हुई हैं। वे स्कूल जाते हुए डरती हैं, शाम को काम से आते हुए डरती हैं, और कई बार तो अपने ही घर में असुरक्षित महसूस करती हैं। जिस राज्य को ;संस्कृति और वीरों की धरती कहा जाता है, वहां अब बेटियों की अस्मिता को तार-तार किया जा रहा है।

झालावाड़ में अकलेवा में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, बीकानेर में 13 साल की बच्ची से दरिंदगी और अलवर में नीट की तैयारी कर रही छात्रा से गैंगरेप की घटना दिन दहला देने वाली है। बेटियों की सुरक्षा में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। सरकार न महिला अपराध रोक पा रही है, और न ही आरोपी पकड़ पा रही है।

भाजपा राज में नाबालिग बच्चियों से रेप के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। 2023 की तुलना में नाबालिग से रेप के मामले 23 प्रतिशत बढ़ चुके हैं। इस साल के 2 महीने में 286 नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म हुआ है। प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचारों पर भाजपा सरकार की चुप्पी निराशाजनक है।

सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा ने बेटियों की सुरक्षा पर झूठ बोलकर जो पाप किया
मुख्यमंत्री जी.. कब तक बेटियों से दरिंदगी होती रहेगी? सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा ने बेटियों की सुरक्षा पर झूठ बोलकर जो पाप किया है, उसके लिए आपको पश्चाताप करना चाहिए। यह शर्मनाक है कि ;नहीं सहेगा राजस्थान का नारा लगाने वाले भाजपा नेता अब छिपते घूम रहे हैं।

PC:prokerala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें