रेहड़/जिला बिजनौर - गुलदार ने बाइक सवार व राहगीर पर हमला कर किया घायल, राहगीरो ने बचाया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, मई 04, 2025

रेहड़/जिला बिजनौर - गुलदार ने बाइक सवार व राहगीर पर हमला कर किया घायल, राहगीरो ने बचाया

www.newsindia17.com

वन विभाग द्वारा किये जा रहे तमाम प्रयासो के बाद भी गुलदार का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। गुलदार द्वारा किये गए विभिन्न हमलो में अभी तक 2 दर्जन से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है। आज रविवार को गुलदार ने हमला कर एक बाइक चॉलक व राहगीर को घायल कर दिया। इन घटनाओ के बाद से क्षेत्रीय निवासियो में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुँची वन विभाग अधिकारी ने गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजरा लगाने के निर्देश दिए है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार राज सिंह आयु 16 वर्ष पुत्र पप्पू सिंह, निवासी ग्राम नारायणवाला आज रविवार की सुबह अपने साथियो के साथ गाँव कल्लूवाला निवासी हरि सिंह के खेत मे काम करने जा रहा था। इसी दौरान गाँव के बाहर तालाब के पास पहुंचते ही झाड़ियों से निकले गुलदार ने राज पर हमला कर दिया और खींचकर झाड़ियों मे ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान मौजूद रहे अन्य साथियो ने साहस का परिचय देते हुए किसी प्रकार राज को गुलदार की चंगुल से मुक्त कराया।


दूसरा मामला गाँव फतेहपुर धारा से जुड़ा है। गाँव निवासी आनंदपाल उर्फ़ निहाल आयु 22 वर्ष पुत्र कुलदीप सिंह आज रविवार की सुबह बाइक द्वारा ग्राम कल्लूवाला जा रहा था। आनंदपाल को रास्ते मे कोई परिचित मिला और वह उससे बात करने लगा। इसी दौरान गन्ने के खेत मे छिपे गुलदार ने उस पर अचानक ही हमला कर दिया। शोर मचने पर मौके पर पहुंचे राहगीरो ने किसी प्रकार उसे गुलदार के चंगुल से बचाया। गुलदार के हमले में घायल हुए राज व आनंदपाल को उपचार हेतु पीएचसी कासमपुर गढ़ी मे भर्ती कराया गया है।


घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची रेंज अधिकारी अंकिता किशोर ने घटनास्थल का निरिक्षण कर अधीनस्थो को पिंजरा लगाकर जल्द ही गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए।

free counter
अभी तक पाठक संख्या