हीमपुर दीपा/जिला बिजनौर - संदिग्ध परिस्तिथियो मे पॉपुलर के पेड़ पर लटका मिला किसान का शव, परिजनो ने जताई हत्या की आशंका - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अगस्त 24, 2025

हीमपुर दीपा/जिला बिजनौर - संदिग्ध परिस्तिथियो मे पॉपुलर के पेड़ पर लटका मिला किसान का शव, परिजनो ने जताई हत्या की आशंका

www.newsindia17.com
मृतक नफीस की फाइल फोटो 
कल शनिवार की देर शाम हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र निवासी एक किसान का शव उसके ही खेत मे एक पेड़ के सहारे लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जांच पड़ताल के बाद किसान के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। किसान ने परिजनो ने हत्या किये जाने की आशंका जताई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव सब्दलपुर रेहरा मे नफीस आयु 58 वर्ष पुत्र अमीर अपने परिवार के साथ रहते थे। नफीस खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। परिजनो के अनुसार कल शनिवार को घर से निकलने के बाद नफीस देर शाम पर वापस नही आये थे। देर शाम लगभग 6 बजे कुछ ग्रामीणो ने नफीस का शव उसके ही खेत मे एक पेड़ के सहारे लटका देखा। नफीस का शव मिलने की सूचना मिलते ही उसके परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। नफीस का शव एक पॉपुलर के पेड़ के सहारे जमीन से करीब 10 फुट ऊँचे फंदे पर लटका हुआ था। शव पर कोई भी चोट का निशान नही था और जमीन से करीब 3 फुट की दूरी थी।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। ग्रामीणो का कहना है कि शव के पैरो पर कुछ चोट की निशान देखे गए थे। मृतक के परिजनो ने हत्या किये जाने की आशंका जताई है। परिजनो का कहना है कि अभी 5 से 6 माह पूर्व हुई एक दुर्घटना में नफीस को चोट आयी थी और वह अभी भी ठीक से नही चल पा रहे थे। परिजनो का कहना है कि ऐसी स्थिति मे वह पॉपुलर के पेड़ पर 10 फुट ऊंचाई तक कैसे पहुँच गए। परिजनो का कहना है कि अभी नफीस के दोनो पुत्र बाहर है उनके आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उक्त मामले मे सीओ चांदपुर देश दीपक सिंह का कहना है कि कल शाम किसान द्वारा अपने ही खेत मे पॉपुलर के पेड़ के सहारे लटककर आत्महत्या किये जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस व फील्ड यूनिट द्वारा की गयी जाँच के दौरान शरीर पर कोई भी चोट का निशान नही मिला है। फ़िलहाल शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
counter
अभी तक पाठक संख्या