असमोली/जिला संभल - पुलिस ने बिना लाइसेंस क्लिनिक संचालित कर रहा फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार कर भेजा जेल, क्लिनिक हुआ सील - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अगस्त 12, 2025

असमोली/जिला संभल - पुलिस ने बिना लाइसेंस क्लिनिक संचालित कर रहा फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार कर भेजा जेल, क्लिनिक हुआ सील

www.newsindia17.com

जिला सम्भल के असमोली थाना क्षेत्र से बिना लाइसेंस क्लिनिक चला रहे एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर की गयी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा0 मनोज कुमार द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए असमोली पुलिस ने गाँव ओवरी मे क्लिनिक संचालित कर रहे फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लिनिक संचालित कर रहे सैफ अली खान से चिकित्सा प्रमाण पत्र, उत्तर प्रदेश चिकित्सा परिषद का पंजीकरण व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी पंजीकरण की मांग की गयी। डॉक्टर बनकर क्लिनिक संचालन कर रहा सैफ अली खान टीम को कोई दस्तावेज नही दिखा सका। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी इस कार्रवाई के बाद स्पष्ट था कि सैफ अली खान चिकित्सा क्षेत्र मे न ही शिक्षित है और न ही प्रक्षिशित। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लिनिक को सील करने के साथ ही मौके पर मौजूद अन्य उपकरणो को भी सील कर दिया।


थानाध्यक्ष असमोली राजीव कुमार मलिक ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए सैफ अली खान को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम 2019 व भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

counter
अभी तक पाठक संख्या