![]() |
आरोपी संविदाकर्मी अंकुश शर्मा |
एंटी करप्शन टीम ने बिजली का घरेलू कनेक्शन दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते एक संविदाकर्मी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। संविदाकर्मी ने जिस लिपिक के कहने पर ये रिश्वत ली थी वह एंटी करप्शन टीम को देखकर मौके से फरार हो गया। इस मामले मे एंटी करप्शन टीम ने पकड़े गए संविदाकर्मी व फरार हुए लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महानगर के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद क्षेत्र निवासी अफजाल हुसैन ने अपने घर हेतु 2 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लेने हेतु आवेदन किया था। आरोप है कि ये कनेक्शन कराने के नाम पर संविदा पर कार्यरत पेट्रोलमैन अंकुश शर्मा ने उनसे 5500 रूपये रिश्वत की मांग की थी। अंकुश शर्मा ने रिश्वत की मांग जीआईसी मुगलपुरा विघुत कार्यालय पर तैनात लिपिक राजीव सैनी के कहने पर की थी। अफजाल अहमद द्वारा कई बार कहने के बाद भी उनका बिजली कनेक्शन नही किया गया था। इससे तंग आकर अफजाल अहमद ने मामले की जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी।
अफजाल अहमद द्वारा की गयी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम आज गुरुवार को मौके पर पहुंची और संविदाकर्मी अंकुश शर्मा को 5500 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। इस दौरान लिपिक लिपिक राजीव सैनी मौके से फरार हो गया। एंटी करप्शन टीम आरोपित को लेकर मुगलपुरा थाने पहुंची। एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर नवल मारवाह ने बताया कि संविदाकर्मी शर्मा व लिपिक राजीव सैनी के खिलाफ मुगलपुरा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार हुए लिपिक की तलाश जारी है।