धामपुर/जिला बिजनौर - गटर मे पड़ा मिला 4 दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव, परिजनो ने एक दोस्त पर जताया शक - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अगस्त 14, 2025

धामपुर/जिला बिजनौर - गटर मे पड़ा मिला 4 दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव, परिजनो ने एक दोस्त पर जताया शक

www.newsindia17.com
इनसेट मे मृतक की फाइल फोटो, शव लेकर जाते कर्मचारी व जानकारी देते योगेंद्र कुमार 
आज बुधवार की दोपहर धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जीतनपुर स्थित काशीराम आवास के शौचालय के पास एक युवक का शव पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय निवासियो की भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ अभय कुमार पांडे व प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह चौहान भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक के पिता योगेंद्र कुमार, निवासी मौहल्ला जोशियान, धामपुर ने शव पहचान अपने पुत्र अर्जुन आयु 23 वर्ष के रूप मे की। मृतक के पिता योगेंद्र कुमार, निवासी मौहल्ला जोशियान, धामपुर  ने बताया कि रविवार की शाम लगभग 4 बजे अर्जुन दूध लाने जा रहा हूँ कहकर घर से निकला था। सभी संभावित ठिकानो पर उसकी तलाश की मगर कोई सुराग नही मिल सका। इसी दौरान परिजनो ने अर्जुन के दोस्त हिना से भी पूछताछ की। उसने बताया कि हम नशा करने काशीराम नगर के पास जाते थे अर्जुन भी उधर ही गया होगा। परिजनो द्वारा शक जताये जाने पर हिना ने पुलिस को भी अर्जुन के काशीराम नगर के पास जाने के बारे मे ही बताया। इसके बाद पुलिस अर्जुन के पिता को साथ लेकर काशीराम नगर पहुंच गयी। काशीराम आवास के पास बने से बदबू आने पर योगेंद्र कुमार वही रूक गए और नीचे झांककर देखा। योगेंद्र कुमार ने देखा कि गटर मे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को गटर से बाहर निकाला और उसकी तलाशी ली। शव की जेब से बरामद हुए पर्स के आधार पर योगेंद्र कुमार ने मृतक की पहचान अपने पुत्र अर्जुन जोशी के रूप की।

शिनाख्त होने के उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अभय कुमार पांडे ने बताया कि ग्राम जीतनपुर स्थित काशीराम आवास के शौचालय के पास एक युवक का शव गटर मे पड़ा मिला था। मृतक की शिनाख्त हो चुकी है। मृतक के पिता से प्राप्त जानकारी के आधार पर हिना नाम के एक युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनो से प्राप्त तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
conter12
अभी तक पाठक संख्या