मेरठ/उत्तर प्रदेश - पुलिस ने मात्र 21 घंटे मे किया मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या का खुलासा, 80 हजार के लिए दो दोस्तो ने ही दिया था घटना को अंजाम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अगस्त 14, 2025

मेरठ/उत्तर प्रदेश - पुलिस ने मात्र 21 घंटे मे किया मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या का खुलासा, 80 हजार के लिए दो दोस्तो ने ही दिया था घटना को अंजाम

www.newsindia17.com

मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र मे की गयी मेडिकल संचालक की हत्या का पुलिस ने मात्र 21 घंटे मे ही खुलासा कर दिया है। मेरठ पुलिस ने इस हत्याकांड मे वांछित मेडिकल संचालक के दो दोस्तो को गिरफ्तार किया है। घटना मे प्रयुक्त तमंचा बरामद कराने ले जाने के दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ मे दोनो आरोपी पैर मे गोली लगने पर घायल हुए है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।


एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हस्तिनापुर क्षेत्र निवासी उज्जवल मेडिकल स्टोर चलाता था। कल बुधवार को उज्जवल के दो दोस्तो सौरभ और जोगेंद्र ने उसे मिलने के लिए खेत पर बुलाया था। यहाँ किसी बात को लेकर तीनो के बीच कहासुनी हुई थी और इसी दौरान उज्जवल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियो ने अपने खून से सने कपड़े बदले और तमंचे के साथ ही खेत मे ही गड्ढा खोदकर दबा दिए थे। इसके बाद आरोपियो ने उज्जवल के शव को उठाया और बाइक द्वारा ले जाकर सहपुर निवासी एक किसान के खेत मे फेंककर फरार हो गए। शव को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी सौरभ ने अपने परिजनो को फोन द्वारा सूचना दी कि उज्जवल घायल हालत मे पड़ा मिला है। उसके पेट मे गोली लगी है और हम उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जा रहे है। इसके बाद दोनो आरोपी उज्जवल को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसी दौरान पहुंची पुलिस शव को लेकर सरकारी अस्पताल भी गयी थी। यहाँ भी चिकित्सको ने उज्जवल को मृत घोषित कर दिया था।


एसपी देहात ने बताया कि उक्त मामले मे मृतक के परिजनो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सभी से पूछताछ भी की थी और सीसीटीवी व सर्विलांस की भी मदद ली थी। पुलिस द्वारा की रही जांच का परिणाम सार्थक निकला और अंत मे आरोपी सौरभ व जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे आरोपियो ने बताया कि उज्जवल ने सौरभ की माँ को 80 हजार रुपए उधार दिए थे। उज्जवल इस पैसे की मांग कर रहा था जबकि सौरभ की माँ पैसा नही लौटा पा रही थी। इन पैसो के लेनदेन के चलते ही दोनो ने मिलकर उज्जवल की हत्या की है। तमंचा बरामद कराने ले जाते समय ही आरोपियो ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे दोनो आरोपी पैर मे गोली लगने पर घायल हो गए। दोनो आरोपियो को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या