डिडौली/जिला अमरोहा - दहेज की मांग पूरी न होने पर तेजाब पिलाकर ली नव विवाहिता की जान, पति गिरफ्तार, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अगस्त 29, 2025

डिडौली/जिला अमरोहा - दहेज की मांग पूरी न होने पर तेजाब पिलाकर ली नव विवाहिता की जान, पति गिरफ्तार, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com
मृतका गुल्फिजा की फाइल फोटो व पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति परवेज 
उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा से दहेज की मांग पूरी ने होने पर एक नवविवाहिता को तेजाब पिलाये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। तेजाब पिलाये जाने के बाद 17 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद विवाहिता ने अस्पताल मे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले मे पीड़िता के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पति व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यो के खिलाफ मुकदमा कर किया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जिले के पाकबाड़ा थाना क्षेत्र की निवासी गुल्फिजा पुत्री फुरकान का निकाह 20 मार्च 2025 को जिला अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा निवासी परवेज के साथ हुआ था। आरोप है की निकाह के कुछ समय बाद ही पति परवेज व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यो ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए गुल्फिजा को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। ससुराल पक्ष द्वारा 10 लाख रुपए नकद व कार की मांग की जा रही थी। इसको लेकर कई बार दोनो पक्षों के बीच पंचायत भी हुई मगर कोई हल नही निकल सका था। इसी सबके चलते गत 11 अगस्त को ससुराल वालो ने गुल्फिजा के साथ मारपीट की और तेजाब पिला दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने गुल्फिजा को उपचार हेतु रामपुर दोराहा स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। यहाँ 17 दिन तक चले उपचार के बाद गत बुधवार को गुल्फिजा की मौत हो गयी।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस ने पीड़िता के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पति परवेज समेत ससुराल पक्ष के 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष डिडौली हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि आरोपी पति परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है। परवेज का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेजने के साथ ही अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।
counter
अभी तक पाठक संख्या