कल सोमवार की देर शाम बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव पथरा मे खेत पर काम कर रहे एक किसान की अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुन घटनास्थल की ओर आते ग्रामीणो को देख हमलावर बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव पथरा का निवासी नीरज उर्फ़ नीटू पुत्र करन सिंह बिजनौर नगरपालिका मे ऑउटसोर्सिंग कर्मचारी के रूप मे काम करता था। कल सोमवार को अपने काम से वापस आने के बाद वह घर से केवल 200 मीटर दूर स्थित अपने खेत से चारा लाने गया था। उसने बुग्गी को सड़क पर ही छोड़ दिया था और खेत से चारा काट रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे अज्ञात हमलावरो ने उसके सिर मे गोली मार दी। जंगल मे गोली चलने की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण मौके की ओर भागे। ग्रामीणो को आता देख हमलावर बाइक द्वारा मौके से फरार हो गए। ग्रामीणो ने देखा कि नीरज का शव लहूलुहान हालत मे खेत मे पड़ा हुआ था। ग्रामीणो ने तुरंत ही नीरज के परिजनो व पुलिस को घटना की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा व सीओ सिटी संजीव वाजपेयी भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्रामीणो का कहना है कि नीरज का खेत अगरा व पथरा रोड से सटा हुआ है। ग्रामीणो के अनुसार कल शाम के समय अगरा गाँव मे बाइक पर घूम रहे 4 लोग पथरा गांव जाने का रास्ता पूछ रहे थे। ग्रामीणो का अनुमान है कि शायद इन बाइक सवारो ने ही नीरज की हत्या की होगी। नीरज के पिता करन सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है। नीरज अपने घर मे अकेला ही कमाने वाला था। नीरज अपने पीछे 70 वर्षीय बुजुर्ग माँ, पत्नी व 2 बच्चो को रोता बिलखता छोड़ गया है।
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि नीरज के परिजनो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारो की गिरफ्तारी हेतु 3 पुलिस टीमो का गठन किया गया है। पुलिस हत्यारोपियो की तलाश मे जुटी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |