चंदौसी/जिला संभल - मूसलाधार बारिश बनी काल, खुले नाले मे गिरने पर सिपाही व 4 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनो मे मचा कोहराम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, सितंबर 01, 2025

चंदौसी/जिला संभल - मूसलाधार बारिश बनी काल, खुले नाले मे गिरने पर सिपाही व 4 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनो मे मचा कोहराम

www.newsindia17.com
1 - मौके पर मौजूद डीएसपी अनुज चौधरी व इनसेट मे मृतक सिपाही की फाइल फोटो
2 - परिजनो से जानकारी करती पुलिस व इनसेट मे मृतक बच्ची की फाइल फोटो 

पिछले कुछ दिनो से हो रही मूसलाधार बारिश अब रागीरो व वाहन चालको के लिए मुसीबत बन चुकी है। इस बारिश में दौरान ही जिला सम्भल मे खुले नाले मे गिरने से 1 सिपाही व 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। इन दोनो हादसो ने नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है। स्थानीय निवासियो का बढ़ता आक्रोश देख नगर पालिका प्रशासन ने मामले की लीपापोती शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौसी नगर के मोहल्ला सीकरी गेट स्थित कबीर वाली गली मे रामकृष्ण धर्मशाला के पास गणेश पंडाल लगाया गया था। यहाँ आयोजको ने नाले के ऊपर पर्दा डाला हुआ था। इस पर्दे के कारण नाला नजर नहीं आ रहा था। कल देर रात विपरीत दिशा से आये किसी वाहन को साइड देने के दौरान बाइक सवार एक सिपाही रजनीश कुमार का पैर फिसल गया और पर्दे से ढके 25 फिट गहरे नाले मे जा गिरा। नाले में गिरा सिपाही रजनीश कुमार मदद की गुहार लगाता रहा मगर बारिश के कारण सभी अपने घरो में थे और किसी ने उसकी पुकार नही सुनी। नाले मे गिरा सिपाही तेज बहाव के चलते बह गया और उसकी बाइक वही सड़क पर पड़ी रह गयी। बारिश रूकने पर बाहर आये लोगो ने रजनीश की स्टार्ट बाइक को पड़ा देखा और उन्हें किसी के नाले मे गिरने की आशंका हुई। स्थानीय निवासियो द्वारा किसी अनहोनी की सूचना दिए जाने पर स्थानीय पुलिस के साथ ही डीएसपी अनुज चौधरी भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे की तलाश के बाद सिपाही के शव को नाले से बाहर निकाला। इस घटना के बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच गया।

दूसरा मामला जिला संभल के ही रायसत्ती थाना क्षेत्र से जुड़ा है। आज सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के मौहल्ला लोधी सराय बढ़ई वाली बस्ती का निवासी ई रिक्शा चालक राधेश सैनी अपनी पत्नी जूली व तीन बच्चो के साथ माता के स्थान पर पूजा अर्चना करने आया था। यहाँ से वापस जाने के दौरान उसकी 4 वर्षीय पुत्री अर्चना अचानक ही सड़क किनारे खुले नाले मे जा गिरी। बच्ची को नाले मे गिरते देख परिजनो को चीख निकल गयी। शोर सुनकर मौके पर जुटे स्थानीय निवासियो व परिजनो ने नाले मे गिरी बच्ची की तलाश शुरू की। इस दौरान घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूरी पर उन्हें बच्ची दिखाई दी। बच्ची को नाले से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की दर्दनाक मौत के बाद परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।

इस घटना के बाद गहरी नींद से जागे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डा0 मणि भूषण तिवारी का कहना है कि इस मामले मे परिजनो की लापरवाही सामने आयी है। नगर पालिका ने नाले की नपाई का काम शुरू किया है। जल्द ही खुले नाले पर स्लैब डालकर बंद किया जायेगा। थाना प्रभारी रायसत्ती बोबिंद्र कुमार ने बताया कि नाले मे गिरकर बच्ची की मौत हुई है। बच्ची के शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
counter
अभी तक पाठक संख्या