अमरोहा/उत्तर प्रदेश - पैसे के लालच मे शर्मसार हुआ रिश्ता, बुआ ने 9 लाख के बदले 40 वर्षीय व्यक्ति से कराई 12 वर्षीय भतीजी की शादी, पढ़े बुआ की करतूत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अप्रैल 06, 2025

अमरोहा/उत्तर प्रदेश - पैसे के लालच मे शर्मसार हुआ रिश्ता, बुआ ने 9 लाख के बदले 40 वर्षीय व्यक्ति से कराई 12 वर्षीय भतीजी की शादी, पढ़े बुआ की करतूत

 

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ एक बुआ ने अपनी 12 वर्षीय सगी भतीजी को 9 लाख रूपये मे बेच दिया। बुआ ने 6 दिन पूर्व भतीजी की 40 वर्षीय एक अधेड़ के साथ शादी भी करा दी। इस मामले मे बच्ची के पिता के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


उक्त मामले मे जिला बदायूँ के उघैती थाना क्षेत्र निवासी बच्ची के पिता द्वारा पुलिस से की गयी शिकायत मे बताया गया कि उसके परिवार मे पत्नी के अतिरिक्त 12 व 10 वर्ष आयु की दो पुत्रियाँ है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है और आर्थिक स्थिति सही नही है। उसकी एक बहन की शादी जिला अमरोहा के फूलपुर गंगेश्वरी गाँव मे हुई है। ये बहन 5 माह पूर्व दीवाली पर उसके घर आयी थी  और अच्छी पढ़ाई कराने के बहाने उसकी दोनो पुत्रियों को अपने साथ ले गयी थी। इसके बाद से दोनो बच्ची अपनी बुआ के यहाँ ही रह रही थी। मार्च मे होली के अवसर पर जब वह अपनी पुत्रियों से मिलने गए भौचक्का रह गया। उसकी दोनो पुत्रियाँ अपनी आयु से काफी बड़ी लग रही थी। पिता को आया देख पुत्रियाँ रोने लगी और बताया कि उन्हें रोज एक इंजेक्शन दिया जाता है। इसी इंजेक्शन के असर के कारण वे अपनी आयु से बड़ी लग रही है। तहरीर मे बताया गया कि विरोध करने पर उसकी बहन व उसका पति मारपीट पर उतर आये और बंदूक तान दी। निराश होकर वह अपनी पुत्रियो को वही छोड़ आया। इसके बाद गत 2 अप्रैल को बहन ने सूचना कर उसे बताया कि आपकी एक बेटी की शादी हो गयी है। ये सुनकर पिता के पैरो तले से जमीन निकल गयी। वह अगले दिन ही बहन के घर गया। वहाँ मिली छोटी पुत्री ने उसे बताया कि बुआ ने बड़ी बहन को 9 लाख रूपये मे बेच दिया है। इस पैसे के बदले उसकी शादी जिला बुलन्दशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के गाँव मवई निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ करा दी गयी है।


पीड़ित पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी छोटी बेटी को बुआ के चंगुल से मुक्त कराया तथा बड़ी बेटी की बरामदगी हेतु एक टीम बुलंदशहर भेजी गयी है। पुलिस ने आरोपी बुआ व उसके पति को हिरासत मे ले लिया है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया की शिकायत के आधार पर बाल विवाह अधिनियम के साथ ही अन्य संगीन धाराओ में रहरा थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी बुआ के घर से एक बच्ची को बरामद किया है। दूसरी को बरामद करने हेतु एक पुलिस टीम बुलंदशहर भेजी गयी है।

counter
अभी तक पाठक संख्या