![]() |
दुर्घटना के बाद बिखरा सामान, शोकाकुल परिजन व इनसेट मे मृतक किशोरों की फाइल फोटो |
रविवार, मई 04, 2025
Home
Distt. Bareilly News
बरेली/उत्तर प्रदेश - तेज रफ्तार कार ने बुझा दिए 3 घरो के चिराग, बारात चढ़ाकर लौट रहे किशोरो की सड़क हादसे मे मौत
बरेली/उत्तर प्रदेश - तेज रफ्तार कार ने बुझा दिए 3 घरो के चिराग, बारात चढ़ाकर लौट रहे किशोरो की सड़क हादसे मे मौत
कल शनिवार की देर रात जिला बरेली के शाही थाना क्षेत्र मे हुए दर्दनाक सड़क हादसे मे 3 किशोरो की मौत हो गयी जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना मे शामिल एक कार को पकड़ लिया है मगर चालक फरार होने मे सफल रहा। दूसरी ओर किशोरो की मौत के बाद उनके परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनो ने आज रविवार की शाम तीनों शवो का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बकैनिया वीरपुर निवासी हरिओम वर्मा की धनेटा शीशगढ़ मार्ग पर गाँव आनंदपुर के पास शिवा बैंड के नाम से दुकान है। कल शनिवार की रात गाँव फिदाईपुर मे एक बारात चढ़त के लिए हरिओम वर्मा का बैंड गया था। बारात चढ़त के बाद 8 से 10 किशोर व कुछ अन्य लोग बैंड की ठेली व जनरेटर वापस लेकर आ रहे थे। इसी दौरान रात करीब डेढ़ बजे धनेटा शीशगढ़ मार्ग पर गाँव आनंदपुर के पास पहुंचने पर मिर्जापुर की ओर से आयी एक तेज रफ्तार कार ने बैंड की ठेली मे पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना मे बैंड मालिक हरिओम वर्मा के भतीजे रोहित कुमार आयु 16 वर्ष पुत्र महेंद्र पाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सचिन, मोहित, संजीव व दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया। अस्पताल ले जाने के दौरान ही मोहित आयु 10 वर्ष पुत्र रोहित की भी मौत हो गयी। वही सचिन आयु 12 वर्ष पुत्र गंगाराम ने भी अस्पताल मे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना मे घायल हुए अन्य 2 किशोर अभी उपचाराधीन है।
बताया गया कि रोहित अपने दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। वह कक्षा सात का छात्र था। कल शनिवार को स्कूल से आने के बाद वह अपने ताऊ बैंड मालिक हरिओम वर्मा के साथ बारात में चला गया था। सचिन दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। मोहित दो भाई वह एक बहन में दूसरे नंबर का था। गाँव के 3 किशोरों की दर्दनाक मौत से पूरा गाँव शोक में डूबा हुआ है। आज रविवार को गाँव मे ख़ामोशी छाई रही और लोग मृतको के परिजनों को सांत्वना देते रहे। रविवार शाम को तीनों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
दूसरी ओर पुलिस ने घेराबंदी कर ठेली मे टक्कर मारने वाली ईको कार को बिहारीपुर मोड़ पर पकड़ लिया मगर चालक फरार होने मे सफल रहा। थाना अध्यक्ष अमित कुमार बालियान ने बताया मृतक के पिता महेंद्र पाल के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Tags
# Distt. Bareilly News

About न्यूज़ इंडिया 17 हिन्दी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल के लिए मोहित शर्मा जिला प्रभारी बरेली/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
Distt. Bareilly News
By
न्यूज़ इंडिया 17 हिन्दी न्यूज़ वेब पोर्टल/चैनल के लिए मोहित शर्मा जिला प्रभारी बरेली/उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट।
at
5/04/2025 09:12:00 pm

Tags:
Distt. Bareilly News