हल्दौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले वाँछित 5 हजार की ईनामी को गिरफ्तार कर भेजा जेल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, मई 04, 2025

हल्दौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले वाँछित 5 हजार की ईनामी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रतिदिन ही गिरफ्तारियो का क्रम जारी है। इसी क्रम मे हल्दौर पुलिस ने आज रविवार को जानलेवा हमले के मामले मे वाँछित 5 हजार की इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 315 बोर का 01 तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। अभियुक्त का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि राजबाला पत्नी राजपाल, निवासी मौहल्ला जोशियान, कस्बा झालू ने गत 26 अप्रैल को थाना हल्दौर पर एक तहरीर दी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि अजय, अंकुश, सचिन पुत्रगण पुनीत व पुनीत पुत्र डिग्गी, निवासीगण मौहल्ला जोशियान, झालू ने उसके पुत्र राहुल उर्फ़ बिट्टू, देवर बॉबी व रिश्तेदार रुपेश के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।


पुलिस ने उक्त मामले मे वाँछित अंकुश व सचिन पुत्रगण पुनीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तथा अजय की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। आज रविवार को पुलिस ने 5 हजार के ईनामी अजय पुत्र पुनीत को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया है। 

free counter
अभी तक पाठक संख्या