रविवार, मई 04, 2025

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - रिश्तेदारी मे जा रहे बाइक सवार परिवार को डंपर ने कुचला, महिला व डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत, पति व 3 वर्षीय पुत्र गंभीर घायल

www.newsindia17.com
मौके पर मौजूद पुलिस व इनसेट मे घायल जिकरान 
मुरादाबाद मे आज रविवार की दोपहर हुए सड़क हादसे मे एक महिला और उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहा महिला का पति और दूसरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया और मौके से भाग रहे डंपर चालक को पकड़ लिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार डिलारी थाना क्षेत्र के गाँव आलियाबाद का निवासी मोहम्मद यूनुस अपनी पत्नी तबस्सुम, पुत्र मोहम्मद शाद आयु डेढ़ वर्ष, जिकरान आयु 3 वर्ष के साथ बाइक द्वारा रिश्तेदारी मे एक शादी मे शामिल होने जा रहा था। सिरसवा दोराहे के पास उसकी बाइक को विपरीत दिशा से आये तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे मे तबस्सुम व डेढ़ वर्षीय मोहम्मद शाद को गंभीर चोटे आयी और दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना मे यूनुस व उसका दूसरा पुत्र जिकरान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत हो रामपुर दोराहा पुलिस को इस बारे में सूचना दी।


रामपुर दोराहा पुलिस ने नाकाबंदी कर डंपर को पकड़ लिया व चालक को हिरासत मे ले लिया। दूसरी ओर पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया तथा घायलो को अस्पताल मे भर्ती कराया। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

counter
अभी तक पाठक संख्या