स्वार/जिला रामपुर - दहेज मे कार व 5 लाख रूपये नकद की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, सितंबर 04, 2025

स्वार/जिला रामपुर - दहेज मे कार व 5 लाख रूपये नकद की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

जिला रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र से अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस मामले मे पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली थी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीड़िता के पति समेत ससुराल पक्ष के 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव हरनगला निवासी एक किसान ने अपनी पुत्री का निकाह गत 4 फरवरी 2023 को भूरा खां, निवासी गांव गागन नंगला के साथ किया था। निकाह के समय परिजनो ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था और बारात की खातिरदारी पर भी लगभग 5 लाख रूपये खर्च किये थे। आरोप है कि इस सबके बाद भी ससुराल पक्ष वाले दहेज मे स्विफ्ट कार व 5 लाख रूपये नकद की मांग करते हुए विवाहिता को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। विवाहिता का आरोप है कि शादी के 3 माह बाद ही ससुराल वालो ने मायके पक्ष से 2 लाख रूपये लिए थे और उसके पति को सऊदी अरब भेज दिया था। आरोप है कि इस सबके बाद लगभग 8 माह पूर्व उसके ससुराल वालो ने कार व नकदी की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। इस घटना के बाद उसका पति दोबारा सऊदी चला गया था।


इतना ही नही इसके बाद मायके आये उसके ससुर रहीस खां, सास शबनम और ननद साजिया ने उसे जान से मारने की धमकी दी और विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा। आरोप है कि पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। पुलिस ने अब कोर्ट द्वारा जारी आदेश के आधार पर पीड़िता के पति समेत ससुराल पक्ष के 4 सदस्यो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

counter
अभी तक पाठक संख्या