बिजनौर/उत्तर प्रदेश - नायब तहसीलदार ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, परिजनो मे मचा कोहराम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, सितंबर 03, 2025

बिजनौर/उत्तर प्रदेश - नायब तहसीलदार ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, परिजनो मे मचा कोहराम

www.newsindia17.com
घायल को अस्पताल ले जाते कर्मचारी, परिजनो को सांत्वना देती एसडीएम रितु रानी व इनसेट में मृतक की फाइल फोटो 

बिजनौर सदर तहसील के नायब तहसीलदार ने आज बुधवार की सुबह अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सिर मे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। नायब तहसीलदार किसी सरकारी काम से कल मंगलवार को प्रयागराज गए थे और आज सुबह 8 बजे ही अपने सरकारी आवास पर वापस आये थे। गोली चलने की आवाज सुनते ही अफरा तफरी मच गयी। गंभीर रूप से घायल हुए नायब तहसीलदार को उपचार हेतु नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनकी मौत हो गयी। नायब तहसीलदार द्वारा उठाये गए इस आत्मघाती कदम के पीछे का कारण स्पष्ट नही हो सका है।


जिला बागपत के गाँव कुरड़ी नांगल निवासी राजकुमार चौधरी आयु 40 वर्ष पुत्र कुंवरपाल बिजनौर सदर तहसील मे नायब तहसीलदार थे। इस समय राजकुमार कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित ऑफिसर कॉलोनी मे अपनी पत्नी आँचल, पुत्रियों  सिया आयु 7 वर्ष, सई आयु डेढ़ वर्ष व अपने माता पिता के साथ रह रहे थे। कल मंगलवार को किसी सरकारी काम के चलते राजकुमार प्रयागराज गए थे। राजकुमार आज सुबह ही प्रयागराज से वापस आये थे और अपने पिता से मिलने के बाद अपने कमरे मे चले गए थे। उस समय उनकी पत्नी आँचल रसोई मे थी तथा माँ आँगन मे छोटी बेटी सई के साथ बैठी थी। बड़ी बेटी सिया स्कूल जा चुकी थी। राजकुमार के कमरे मे जाने के बाद गोली चलने की आवाज सुनकर उनके परिजनो के साथ ही सभी चौंक गए। पिता कुंवरपाल द्वारा आवाज देने पर कमरे के अंदर से कोई उत्तर नही मिला। गोली चलने की आवाज सुनकर कॉलोनी मे ही रह रहे नायब तहसीलदार सार्थक चावला व सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुँच गए। ये सभी कमरे कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे और देखा कि वहां बिस्तर पर राजकुमार रक्तरंजित अवस्था मे पड़े हुए थे। राजकुमार की कनपटी पर दांयी ओर गोली लगी थी। घटना का पता लगते ही एसडीएम सदर रितु रानी व एडीएम प्रशासन विनय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल हुए राजकुमार को आनन फानन मे तहसीलदार की गाड़ी से सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ ले जाने की सलाह दी। परिजन व अन्य लोग उनकी हालत संवेदनशील देख नगर के बिना प्रकाश अस्पताल ले गए। बीना प्रकाश अस्पताल मे चिकित्सको ने उन्हे वेंटिलेटरपर रखा। दोपहर लगभग 1 बजे चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सको का कहना है कि गोली उनके सिर के पार हो गयी थी और नसे फट चुकी थी।


घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधिकारियो ने राजकुमार चौधरी के सरकारी आवास पर जाकर घटनास्थल की जाँच की और परिजनो को सांत्वना दी। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि गोली नायब तहसीलदार की लाइसेंसी पिस्टल से ही चली है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। मामले की जाँच जारी है।


राजकुमार अपने माता -पिता की इकलौती संतान थे। उनकी दर्दनाक मौत के बाद पत्नी आँचल समेत सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन उनके शव को पैतृक गाँव ले गए।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या