बरेली/उत्तर प्रदेश - थाने मे आयोजित विदाई पार्टी के दौरान चली गोली, इंस्पेक्टर व सिपाही घायल, मामला उजागर होने पर एसपी ने 4 पुलिसकर्मियो को किया निलंबित - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, सितंबर 04, 2025

बरेली/उत्तर प्रदेश - थाने मे आयोजित विदाई पार्टी के दौरान चली गोली, इंस्पेक्टर व सिपाही घायल, मामला उजागर होने पर एसपी ने 4 पुलिसकर्मियो को किया निलंबित

www.newsindia17.com
जीआरपी थाने मे जाँच करंट पहुंचे अधिकारी 
गत मंगलवार को बरेली जंक्शन पर स्थित जीआरपी थाने मे विदाई पार्टी के दौरान पिस्टल लोड अनलोड करना सीखने के दौरान चली गोली लगने पर एक इंस्पेक्टर व सिपाही घायल हुए थे।  पिस्टल लोड अनलोड करने के खेल मे हुए इस मामले को पुलिसकर्मी दो दिनो तक दबाये रहे। इस घटना के दौरान द्वारा हवालात मे रखे गए तीन आरोपियो ने आज गुरुवार को बाहर आने पर मामले का खुलासा किया। उच्च अधिकारियो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली जंक्शन स्थित जीआरपी थाने मे तैनात दरोगाओ व सिपाही का अलग अलग स्थानो पर तबादला हुआ था। इसको लेकर गत मंगलवार को थाने मे एक विदाई पार्टी रखी गयी थी। इस पार्टी के दौरान ही इंस्पेक्टर परवेज अली सिपाहियो को पिस्टल लोड अनलोड करना सिखाने लगे थे। इसी दौरान उनकी पिस्टल से चली गोली मौके पर मौजूद रहे सिपाही मोनू के कान को छूकर निकल गयी थी। मोनू को उपचार हेतु तुरंत ही अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद पार्टी मे मौजूद एक अन्य सिपाही ने कहा कि अब वह पिस्टल लोड अनलोड करना सिखायेगा। इस बार पिस्टल से चली गोली इंस्पेक्टर परवेज अली की नाक को छूकर निकल गयी। इस मामले की सूचना अधिकारियो को भी दी गयी मगर किसी ने भी इसे उजागर नही किया था।

गत मंगलवार को आयोजित इस विदाई पार्टी के दौरान थाने के हवालात मे 3 आरोपियो को रखा गया था। इन आरोपियो ने पार्टी के दौरान हुई इस घटना को देखा था। हवालात से बाहर आने के बाद इन आरोपियो ने इस घटना के बारे मे बताया। आज गुरुवार को घटना के उजागर होने के बाद मामले को तूल पकड़ता देख कार्यवाहक एसपी जीआरपी मुरादाबाद अनुभाग रोहित मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से घटना मे शामिल रहे इंस्पेक्टर परवेज अली, सिपाही छोटू, मनोज व मोनू को निलंबित कर दिया। इस मामले की जाँच का दायित्व जीआरपी गाजियाबाद को सौंपा गया है।
web counter free
अभी तक पाठक संख्या