बरेली/उत्तर प्रदेश - मिक्सी मरम्मत कराने गयी हिन्दू युवती पर फ़िदा हुआ राईयान, बनाया धर्मांतरण कर निकाह करने का दबाब, इंकार पर किया जानलेवा हमला - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, सितंबर 07, 2025

बरेली/उत्तर प्रदेश - मिक्सी मरम्मत कराने गयी हिन्दू युवती पर फ़िदा हुआ राईयान, बनाया धर्मांतरण कर निकाह करने का दबाब, इंकार पर किया जानलेवा हमला

www.newsindia17.com
पीड़िता तनु कश्यप 
उत्तर प्रदेश के बरेली से मुस्लिम युवक द्वारा एक हिन्दू युवती पर धर्मांतरण कर निकाह करने का दबाब बनाने व इंकार करने पर बीच बाजार धारदार हथियार से हमला कर घायल किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस मामले मे पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 7 आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


बरेली के थाना किला क्षेत्र निवासी पीड़िता तनु कश्यप ने बताया कि गत 6 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी और इस समय उसकी 4 वर्षीय एक पुत्री भी है। तनु का पति के साथ विवाद चल रहा है और ये मामला कोर्ट मे विचाराधीन है। तनु पिछले 5 वर्ष से अपनी बेटी के साथ मायके मे ही रह रही है। तनु ने बताया कि लगभग 6 माह पूर्व मिक्सी ख़राब होने पर वह उसकी मरम्मत कराने गयी थी। यहाँ मिले युवक ने उसे अपना नाम बिट्टू बताया और मरम्मत करने के लिए मिक्सी रख ली। इस दौरान मिक्सी के बारे में बताने के बहाने युवक ने तनु का मोबाइल नंबर भी ले लिया था। इसके बाद उक्त युवक जिसने अपना नाम बिट्टू बताया था तनु के मोबाइल पर सामान्य मैसेज भेजने शुरू कर दिए और फिर धीरे धीरे बात भी करने लगा। इस सबको चलते 3 माह होने के बाद तनु को पता लगा कि युवक का असली नाम बिट्टू नही बल्कि राईयान है। युवक की सच्चाई सामने आने के बाद तनु ने उससे बात करना बंद कर दिया था।


आरोप है कि इस सबके बाद भी राईयान ने उसका पीछा नही छोड़ा और युवती पर शादी करने का दबाब बनाने लगा। तनु ने राईयान से कहा कि तुम मुसलमान हो और मै हिन्दू हमारी शादी नही हो सकती है। इस पर युवक भड़क उठा और उसके साथ अभद्रता की। नंबर ब्लॉक कर देने पर राईयान ने तनु को अन्य नंबरो से कॉल करना शुरू कर दिया। राईयान की हरकतो से तंग आ चुकी युवती ने 3 माह पूर्व इस मामले की शिकायत 1076 पर भी की थी। आरोप है कि तब पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से नही लिया और उसके हौंसले और बुलंद हो गए। गत 4 सितंबर को राईयान ने धमकी देकर तनु को अपनी दुकान पर बुलाया। राईयान के धमकी से घबराई तनु अपनी माँ के साथ उसकी दुकान पर गयी थी। जहाँ से राईयान उन दोनो को घर ले गया। आरोप है कि घर पहुंचकर राईयान, उसकी माँ अज्जो बहन रिंकी, सीना, शिम्पी, बहनोई बब्बू व वसीम खां ने तनु पर धर्मांतरण करने का दबाब बनाया और विरोध करने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी।


तनु की माँ सुनीता ने बताया कि कल शनिवार की शाम मेरी बेटी कुछ सामान लेने बाजार गयी थी। सामान लेने के बाद वह अपनी सहेली के घर जा रही थी। इसी दौरान राईयान ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया। मौके पर जुटी भीड़ ने किसी प्रकार तनु को बचाया। इस घटना मे तनु के सिर मे चोट आयी है। पीड़िता की माँ के अनुसार उन्होंने इस मामले मे थाना किला मे तहरीर दी थी मगर मामला कोतवाली क्षेत्र का बताया गया। आज रविवार को अखिल भारतीय महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक युवती को लेकर कोतवाली पहुंचे। इसके बाद युवती द्वारा की गयी तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी राईयान समेत 7 आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि 7 सितंबर को युवती ने थाना कोतवाली मे एक शिकायत दी थी। इस शिकायत मे बताया गया था कि एक युवक ने उसका पीछा किया और मारपीट की है। उस युवक को वह पिछले 6 -7 महीने से जानती थी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 2 पुलिस टीम गठित की गयी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या