जिला बिजनौर की रेहड़ थाना पुलिस ने कल गुरुवार की देर शाम की जा रही चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से बड़ी मात्रा मे प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल बरामद किये है। पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई के दौरान कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस व औषधि निरीक्षक मामले की जाँच मे जुटे है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि कल गुरुवार की देर शाम थानाध्यक्ष रेहड़ विकास कुमार व वरिष्ठ उप निरीक्षक भीम सिंह के नेतृत्व मे बादीगढ़ चौराहे के पास संदिग्ध वाहनो की जाँच की जा रही थी। इसी दौरान मौके पर आयी एक स्विफट कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 74 डिब्बो में प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल मिले। डिब्बो मे पैक इन कैप्सूलो की संख्या 1760 बताई गयी है। पुलिस ने ये कैप्सूल कब्जे मे लेने के साथ ही कार चालक इमरान पुत्र रहमतुल्लाह, निवासी कस्बा डाबरा, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रतिबंधित नशे के कैप्सूलो की बरामदगी की सूचना मिलने पर निरीक्षक औषधि विभाग, बिजनौर भी मौके पर पहुँच गए।
पुलिस व औषधि निरीक्षक इस मामले की जांच कर रहे है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी युवक इतनी बड़ी मात्रा मे ये कैप्सूल कहाँ से लाया है और कहाँ ले जा रहा था। ये भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन प्रतिबंधित कैप्सूलो को किन मेडिकल स्टोरो पर पहुंचाया जाना था।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |