संभल/उत्तर प्रदेश - सपा विधायक इक़बाल महमूद के बाग मे किये गए अवैध कब्जे पर गरजा सरकारी बुलडोजर, साढ़े 3 बीघा जमीन कराई कब्जामुक्त - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, सितंबर 06, 2025

संभल/उत्तर प्रदेश - सपा विधायक इक़बाल महमूद के बाग मे किये गए अवैध कब्जे पर गरजा सरकारी बुलडोजर, साढ़े 3 बीघा जमीन कराई कब्जामुक्त

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला संभल मे आज शनिवार को एक बार फिर सरकारी बुलडोजर गरज उठा। आज जिला प्रशासन ने सपा विधायक और उनके परिजनो द्वारा अपने बाग मे शामिल की गयी जमीन को बुलडोजर चलाकर कब्जामुक्त कराया। एसडीएम ने बताया कि सम्बंधित लोगो के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा विधायक इक़बाल महमूद व उनके परिजनो आदि का सम्भल तहसील क्षेत्र के गांव मंडलाई मे गाटा संख्या 2 मे एक बाग़ स्थित है। इस बाग़ मे आसपास की सरकारी भूमि को शामिल किये जाने की शिकायत मिलने पर आज शनिवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गयी। एसडीएम विकास चंद्र के नेतृत्व मे मौके पर पहुंची टीम ने बाग़ को नापजोख कर पाया कि आसपास की लगभग साढ़े 3 बीघा बंजर जमीन को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। एसडीएम ने बुलडोजर चलवाकर इस जमीन को कब्जामुक्त करा दिया। एसडीएम ने बताया कि ये कब्जा काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। इस दौरान बाग़ मे बिना अनुमति काटा गया एक कटहल का पेड़ मिलने पर एसडीएम द्वारा वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।


एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि राजस्व विभाग के दस्तावेजो में गाटा संख्या 198 और 222 सपा विधायक इक़बाल महमूद व उनके पुत्रो सुहैल, फैज व शान इक़बाल के नाम पर दर्ज है। इसके अतिरिक्त असलम व जुनैद के नाम भी इसमें जुड़े है। एसडीएम ने बताया कि इन गाटो के बीच रही सरकारी भूमि जिसकी गाटा संख्या 221क़ (बंजर), 221ख (गूल), 271 व 272 (नाली) को जोड़कर बाग को बढ़ा लिया गया था। इस कब्जे के चलते सरकारी जमीन का अस्तित्व यहाँ समाप्त हो गया था। इसी शिकायत के आधार पर आज शनिवार को टीम के साथ मौके पर जाकर ये कार्रवाई की गयी है। सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने की इस कार्रवाई के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियो के साथ ही भारी मात्रा मे पुलिस बल मौजूद रहा।

conter12
अभी तक पाठक संख्या