![]() |
आरोपी दरोगा कमलेश कुमार |
एंटी करप्शन टीम बरेली ने आज सोमवार को जिला बदायूं के थाना सहसवान मे तैनात एक वरिष्ठ उप निरीक्षक को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े गए उप निरीक्षक के खिलाफ कोतवाली उझानी मे मुकदमा दर्ज कराया है। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी उप निरीक्षक से देर तक पूछताछ की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनो सहसवान कोतवाली क्षेत्र किए गांव अल्हैदादपुर धोबई निवासी दिनेश मिश्रा ने अपने गांव के ही कुछ लोगो के खिलाफ मारपीट के एक मामले मे मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक कमलेश कुमार द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान दिनेश मिश्रा को पता लगा कि आरोपी पक्ष के लोग दरोगा कमलेश कुमार से सांठ गांठ कर मुकदमे से नाम हटवाने का प्रयास कर रहे है। इस बारे मे जानकारी करने पर दरोगा ने किसी का भी नाम मुकदमे से हटाए जाने से साफ इंकार कर दिया था मगर दिनेश मिश्रा से ही 20 हजार रूपये की मांग की थी। दिनेश के अनुसार दरोगा ने कहा था कि पैसा न देने पर वह आरोपियो के नाम मुकदमे से हटा देगा। दिनेश दरोगा द्वारा की गयी इस मांग से परेशान हो गया था और फिर मान मनौव्वल कर 12 हजार मे मामला तय हो गया था। आज सोमवार की सुबह ये पैसा दरोगा को दिया जाना था।
दरोगा द्वारा की गयी मांग से परेशान दिनेश ने शनिवार को बरेली एंटी करप्शन विभाग से सम्पर्क किया और एक शिकायती पत्र भी दिया। दिनेश द्वारा बताये गए कार्यक्रम के अनुसार एंटी करप्शन टीम आज सुबह कोतवाली सहसवान पहुँच गयी और निगरानी शुरू कर दी। कुछ देर बाद दिनेश मिश्रा भी कोतवाली आ गया। दिनेश ने जैसे ही दरोगा को रूपये दिए घात लगाए बैठी एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया। कोतवाली प्रांगण मे हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन आरोपी दरोगा को उझानी कोतवाली लेकर आयी। जहाँ दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |