दशलक्षण पर्व के समापन पर आज मंगलवार को नहटौर नगर मे जैन समाज के तत्वाधान मे भव्य गजरथ यात्रा निकाली गयी। निर्धारित समय पर जैन मंदिर से प्रारम्भ हुई गज रथ यात्रा अपने निश्चित मार्ग से होती हुई वापस मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। गज रथ यात्रा में शामिल रही विभिन्न आकर्षक झांकियो ने सभी का मन मोह लिया व धार्मिक धुन बिखरेते चल रहे बैंडो ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जैन समाज के तत्वाधान मे निकाली जाने वाली गजरथ यात्रा भव्य रूप मे निकाली गयी। गज रथ यात्रा को प्रारम्भ करने से पूर्व जैन मंदिर से बोलियो का आयोजन किया गया। इसमे सारथी की बोली सुनील कुमार जैन, सौधर्म इंद्र की बोली, अजय कुमार जैन, धन कुबेर की बोली चीनू जैन, ऐरावत हाथी की बोली राजीव जैन गुड्डे व सर्वप्रथम श्री जी की आरती की बोली मनीषा जैन पत्नी अंकुश जैन ने ली।
नगर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारम्भ हुई गज रथ यात्रा अपने निर्धारित मार्ग मीना बाजार, अब्दुल्ला चौक, सराय जोखा सिंह, मोहल्ला धर्मशाला, मोहल्ला होलियान, मोहल्ला चौधरियान, मुख्य बाजार, एजेंसी चौराहे से होते हुए जैन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे स्थित पांडुक शिला पर पहुंची और वापस श्री दिगंबर जैन मंदिर आकर समाप्त हुई। गज रथ यात्रा मे राजस्थानी नृत्य करते कलाकार, भीष्म पितामह, अंजनी चोर, देश भक्ति व ऐरावत हाथी आदि की आकर्षक झांकिया शामिल रही। गज रथ यात्रा मे शामिल रहे विभिन्न स्थानीय व बाहर से बुलाये गए बैंड मधुर धार्मिक धुनें बिखरते चल रहे थे। गज रथ यात्रा का नगर मे कई स्थानो पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। गजरथ यात्रा की समाप्ति वापस दिगंबर जैन मंदिर आकर हुई। यहाँ आयोजित की गयी महाआरती के बाद श्री जी की प्रतिमा को मंदिर मे स्थापित किया गया।
शोभा यात्रा मे मुख्य रूप से श्री दिगंबर जैन मंदिर के प्रबंधक राजीव जैन, जैन अल्पसंख्यक संघ के नगर अध्यक्ष ऋषभ जैन, पुनीत जैन, पंकज जैन, पारस जैन, अचल जैन, राजेश जैन, अंकुर जैन, कमलेश जैन, संदीप जैन, अशोक जैन, नितिन जैन, राजेश जैन, शरद जैन उपस्थित रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |