वन विभाग द्वारा किये जा रहे तमाम प्रयासो के बाद भी जिला बिजनौर व आसपास के क्षेत्रो मे हो रहे गुलदार के हमलो मे कोई विशेष कमी नही आ सकी है। अभी तक जिला बिजनौर मे ही गुलदार द्वारा किये गए हमले मे बच्चो सहित दर्जनो लोगो को जान जा चुकी है व कई लोग घायल हो चुके है। आज रविवार को फिर से अपने माँ -बाप के साथ जंगल गए एक बच्चे पर हमला कर गुलदार ने गंभीर रूप से घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडावर थाना क्षेत्र के गाँव किशनवास निवासी नौबहार सिंह आज रविवार की सुबह अपनी पत्नी ब्रह्मवती व 5 वर्षीय बच्चे भव्य कुमार के साथ खेत पर गए थे। खेत पर काम करने के दौरान प्यास लगने पर नौबहार सिंह पास ही लगे हैंडपम से पानी लाने गए थे। इस दौरान उनका बेटा भव्य अपनी माँ के साथ खेत मे ही बैठा है। अचानक ही साथ लगे गन्ने के खेत से निकले गुलदार ने भव्य पर हमला कर दिया एयर जबड़े मे भरकर ले जाने का प्रयास किया। गुलदार को बच्चे पर हमला करते देख ब्रह्मवती चीखने लगी। शोर सुनकर पानी लाने गए नौबहार सिंह व आसपास के खेतो पर काम कर रहे अन्य किसान भी भागकर मौके पर पहुंचे और बमुश्किल बच्चे को गुलदार की गिरफ्त से मुक्त कराया।
गुलदार के हमले मे गंभीर रूप से घायल हुए भव्य को परिजनो ने उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। गुलदार के नुकीले दांत लगने पर बच्चे की छाती पर गहरा जख्म हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार की तलाश मे आसपास के क्षेत्र मे कॉम्बिंग की। वन विभाग के क्षेत्राधिकारी महेश गौतम टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और बच्चे की स्थिति की जानकारी की। महेश गौतम ने बताया कि वन विभाग की टीम के द्वारा गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजरा लगाया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणो से बच्चो को खेतो पर न ले जाने की अपील की है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |