अमरोहा/उत्तर प्रदेश - कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले मे भाभी गिरफ्तार, 7 आरोपी फरार, परिजनो ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, सितंबर 04, 2025

अमरोहा/उत्तर प्रदेश - कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले मे भाभी गिरफ्तार, 7 आरोपी फरार, परिजनो ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

www.newsindia17.com

अमरोहा निवासी हैंडलूम कारोबारी द्वारा की गयी आत्महत्या के मामले मे पुलिस ने उसकी भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार की गयी आरोपी महिला का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है। इस मामले मे अभी 7 अन्य आरोपी फरार है। पुलिस इनकी तलाश मे जुटी है।


पाठको को बताना उचित होगा कि अमरोहा के मौहल्ला नल स्थित हैंडलूम हाउस का निवासी गुफरान पुत्र अताउल्लाह घर के नीचे ही हैंडलूम का कारोबार करता था। पिछले कुछ समय से नगर के मोहल्ला कोट निवासी फजल, मोहल्ला सराय कोहना निवासी सोनू कबाब वाला, मोहल्ला चाहमुलान निवासी बबलू व मोहसिन, मोहल्ला बटवाल निवासी अयूब बावर्ची, तंजीम बेग व गुफरान की भाभी सना उसे परेशान कर रहे थे। परिजनो का कहना है कि गत 24 अगस्त की शाम फजल ने गुफरान को कोट पुलिस चौकी पर बुलाया था। फजल के साथ ही अन्य लोग भी यहाँ मौजूद थे। आरोप है कि इन सभी ने चौकी से कुछ दूरी पर ही गुफरान को पीटा था और इसके बाद दुकान मेबंधक बना लिया था। आरोपियो ने गुफरान को जान से मारने की धमकी भी दी थी। गुफरान किसी प्रकार आरोपियो के चंगुल से छूटकर घर पहुंचा था और कमरे मे जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कारोबारी द्वारा 24 अगस्त को की गयी आत्महत्या के बाद शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो को गुफरान ने आत्महत्या करने से पहले बनाया था और कोट चोकी प्रभारी समेत 8 लोगो को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। कारोबारी ने आरोप लगाया था कि उसकी भाभी सना ने उसे झूठे मुकदमे मे फंसाया है। इसके बाद दरोगा ने चौकी बुलाया था। जहाँ भाभी सना व अन्य लोगो ने उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप था कि मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी चुपचाप ये सब देखता रहा और मेरी जेब से 35 हजार रूपये भी निकाल लिए।


इस वीडियो के सामने आने के बाद गुफरान के पिता ने गत शनिवार को सीओ शक्ति सिंह से मिलकर शिकायत की भी और वीडियो व अन्य साक्ष्य देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। कल बुधवार को गुफरान के परिजन डीएम व एसपी कार्यालय पहुंचे थे और मामले की जाँच कर रहे विवेचक अखिलेश प्रधान के खिलाफ नाराजगी जताई थी। गुफरान के पिता और ससुर ने विवेचक पर आरोपियो के साथ हमसाज होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि आरोपियो को गिरफ्तार न कर उन्हे हाई कोर्ट जाने का मौका दिया जा रहा है। उनका कहना था कि विवेचक शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने मे भी कोई दिलचस्पी नही ले रहे है। डीएम कार्यालय पहुंचे मृतक के पिता ने कहा था कि उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था। वह पिछले कई दिनो से अधिकारियो के पास न्याय की गुहार लगा रहे है मगर कोई कार्रवाई नही की गयी है। उनका कहना था कि गुफरान की दो छोटी बच्चियो को लेकर मैं कहा जाऊँ। आरोप था कि इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी फजल है और पुलिस उसे बचा रही है।


इस मामले की जाँच कर रहे विवेचक अखिलेश प्रधान का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही है। सीओ शकित सिंह ने बताया कि उक्त मामले मे वांछित मृतक की भाभी सना को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।

counter
अभी तक पाठक संख्या