लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता को आगे आकर भाजपा की तानाशाही के खिलाफ खड़ा होना होगा: Dotasra - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अगस्त 21, 2025

लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता को आगे आकर भाजपा की तानाशाही के खिलाफ खड़ा होना होगा: Dotasra

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कुचामनसिटी नगर परिषद के सभापति आसिफ खान और उपसभापति हेमराज चावला को निलंबित किए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। डोटासरा ने इस संबंध में प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।

डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि कुचामन नगर परिषद के सभापति और उपसभापति का निलंबन लोकतंत्र की खुली हत्या है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद राजनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई की जा रही है, यह सरासर जनता की आवाज कुचलने और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है।

दलित व आदिवासी विरोधी मानसिकता से ग्रसित भाजपा नेता सत्ता के अहंकार में चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं। नावां नगर पालिका की दलित महिला चेयरमैन को स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व से अलग रखना और कुचामन में दलित उपसभापति को निलंबित करना भाजपा की दमनकारी नीति को उजागर करता है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए अब जनता को आगे आकर भाजपा की इस तानाशाही के खिलाफ खड़ा होना होगा।

PCnavbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें