बिजनौर/उत्तर प्रदेश - तेज रफ्तार क्रेन ने माँ -बेटे को कुचला, 7 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत, माँ ने अस्पताल मे तोड़ा दम, ग्रामीणो ने किया थाने मे प्रदर्शन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, सितंबर 04, 2025

बिजनौर/उत्तर प्रदेश - तेज रफ्तार क्रेन ने माँ -बेटे को कुचला, 7 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत, माँ ने अस्पताल मे तोड़ा दम, ग्रामीणो ने किया थाने मे प्रदर्शन

www.newsindia17.com
अस्पताल मे जुटी ग्रामीणो की भीड़, मृतका सरिता व अक्की की फाइल फोटो 
कल बुधवार की देर शाम बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र मे एक तेज रफ्तार क्रेन ने पैदल जा रहे माँ बेटे को टक्कर मार दी। इस हादसे मे बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल हुई माँ की अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने माँ -बेटे के शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए। आज गुरुवार की सुबह घटना पर आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीण मृतको के परिजनो के साथ कोतवाली पहुंचे और आरोपी चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई व क्रेन मालिक को भी गिरफ्तार किये जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने क्रेन को कब्जे मे लेने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडावर थाना क्षेत्र के गाँव करीमपुर नंगली का निवासी खूबचंद पुत्र ओमप्रकाश अपनी पत्नी सरिता व 7 वर्षीय पुत्र अक्की के साथ कल शाम बिजनौर आया था। यहाँ एक फाइनेंस कम्पनी मे किसी काम को लेकर हुई बातचीत के बाद खूबचंद पत्नी व पुत्र को लेकर नुमाइश दिखाने चला गया था। देर शाम घर वापस जाते समय खूबचंद की बाइक मे पंचर होने पर सभी पैदल जा रहे थे। इसी दौरान वीके गार्डन के पास बैराज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार क्रेन ने सरिता आयु 30 वर्ष व उसके 7 वर्षीय पुत्र अक्की को टक्कर मार दी। क्रेन की जोरदार टक्कर लगने पर अक्की व सरिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली धर्मेंद्र सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल माँ बेटे को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। जहाँ चिकित्सको ने अक्की को मृत घोषित करने के साथ ही सरिता की हालत गंभीर देखते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। एम्स पहुंचते ही सरिता ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने क्रेन को कब्जे मे लेने के साथ ही चालक मंसूर आलम, निवासी गांव सखनी, थाना भोजगार, जिला देवरिया को को गिरफ्तार कर लिया है।

कल देर शाम हुई इस घटना पर आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीण आज गुरुवार को कोतवाली पहुंचे और चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ ही क्रेन मालिक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाबुझाकर ग्रामीणो को शांत किया। एएसपी गौतम राय ने बताया कि मामले मे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
web counter free
अभी तक पाठक संख्या