नहटौर/जिला बिजनौर - बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर मे शिक्षक दिवस के रूप मे मनाई गयी डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती, छात्रो को बताया जीवन मे गुरु का महत्व - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, सितंबर 04, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर मे शिक्षक दिवस के रूप मे मनाई गयी डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती, छात्रो को बताया जीवन मे गुरु का महत्व

www.newsindia17.com
आज गुरुवार को नहटौर नगर के पैजनिया रोड स्थित बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप मे मनाई गयी।  इस अवसर पर उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ आचार्य शैलेंद्र कुमार, टीकम सिंह, सुरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, दीपक कुमार दक्ष, अशोक कुमार, नकुल कुमार त्यागी, रंजना शर्मा, संगीता रानी आदि ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित  की।  इस अवसर पर कक्षा एकादश के छात्र कार्तिक कुमार, जाह्नवी, सृष्टि निर्वाल कक्षा नवम की छात्रा कामिनी आदि ने भजन गाकर माहौल को गुरुमय कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुरेंद्र कुमार शर्मा ने छात्र एवं छात्राओं के जीवन में गुरु के महत्व को बताया।  उन्होंने कहा कि गुरु के मार्गदर्शन में ही व्यक्ति जीवन में अनेक बुलंदियों पर पहुंच सकता है क्योंकि गुरु के बताए  मार्ग का अनुसरण करने पर ही मंजिल पर पहुंचने के लिए प्रेरणा मिलती है।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को गुरु के बताए गए मार्ग पर चलने का आवाहन किया।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं आचार्य आदि को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के आचार्य टीकम सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र कुमार, प्रवेंद्र सिंह ,जोगेंद्र सिंह ,नीतू रानी, कपिल कुमार,अनुज कुमार आदि का सहयोग रहा।
web counter free
अभी तक पाठक संख्या