जीएसटी में हुए सुधारों को लेकर Gehlot का बड़ा बयान, कहा-  राहुल गांधी की हर भविष्यवाणी सच सिद्ध हुई  - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, सितंबर 06, 2025

जीएसटी में हुए सुधारों को लेकर Gehlot का बड़ा बयान, कहा-  राहुल गांधी की हर भविष्यवाणी सच सिद्ध हुई 

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से जीएसटी में हुए सुधारों को लेकर बड़ी बात कही है। खबरों के अनुसार, तीन बार प्रदेश के सीएम रह चुके अशोक गहलोत ने अब जीएसटी में हुए सुधारों को लेकर कहा कि राहुल गांधी ने बहुत पहले कह दिया था कि जीएटी को लेकर सभी वर्गों के लोग बहुत परेशान हैं।

यह सरकार की जिम्मेदारी थी। अशोक गहलोत ने इस दौरान बोल दिया कि कोरोना काल से लेकर नोटबंदी से लेकर, लगभग उनकी (राहुल गांधी) हर भविष्यवाणी सच सिद्ध हुई है। अशोक गहलोत ने इस दौरान केन्द्र सरकार पर जीएसटी में हुए सुधारों में देरी करने का आराेप लगाया है।

उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि यदि वे जीएसटी को सही समय जांच लेते तो इतनी परेशानी नहीं होती। महंगाई के दौर में बहुत तकलीफ देखनी पड़ी। अशोक गहलोत ने ये भी बोल दिया कि जब यूपीए की सरकार थी तब भाजपा सरकार ने जीएसटी का विरोध किया था।

PC:rajasthan ndtv.
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें