चाँदपुर/जिला बिजनौर - युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर दी जान, परिजनो ने युवती पर लगाया दुष्कर्म के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी देने का आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, सितंबर 08, 2025

चाँदपुर/जिला बिजनौर - युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर दी जान, परिजनो ने युवती पर लगाया दुष्कर्म के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी देने का आरोप

www.newsindia17.com

चाँदपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने कल रविवार की शाम विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे उपचार हेतु अस्पताल ले गए। जहाँ उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले मे मृतक के पिता द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर मामले की जाँच शुरू कर दी है।


सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि चाँदपुर थाना क्षेत्र के गाँव महमूदपुर निवासी बिजेंद्र की विषाक्त पदार्थ का सेवन किये जाने पर मौत हुई है। इस मामले मे मृतक के पिता लाखन सिंह द्वारा थाना चांदपुर मे एक शिकायत दर्ज कराई गयी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पुत्र बिजेंद्र का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन महीने पहले परिजनो ने युवती की शादी कही और तय कर दी थी और बिजेंद्र ने ये रिश्ता तुड़वा दिया था। आरोप है कि इसके बाद से ही गाँव तिरपुडी निवासी राजन सिंह, उसकी बेटी वंशिका और दो अन्य अज्ञात लोग बिजेंद्र पर शादी करने का दबाब बना रहे थे और इंकार करने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दे रहे थे। लाखन सिंह का कहना है कि इसी दबाब के चलते बिजेंद्र ने आत्महत्या की है।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या