मतदाता सूची में दो जगह नाम होने के आरोप पर Pawan Khera ने बोल दी है ये बात - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, सितंबर 04, 2025

मतदाता सूची में दो जगह नाम होने के आरोप पर Pawan Khera ने बोल दी है ये बात

इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय के मतदाता सूची में दो जगह नाम होने के आरोप पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपनी प्रतिकिया दी है। इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग को ही जिम्मेदार बता दिया है।

खबरों के अनुसार, इस संबंध में पवन खेड़ा ने बोल दिया कि वोटर सूची में अगर दो जगह उनका नाम है तो इसमें चुनाव आयोग की गलती है और आयोग को ये बताना चाहिए कि उनके नाम पर किससे वोट दिलवाया जा रहा है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने इस संबंध में बोल दिया कि वह नौ साल पहले नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से जंगपुरा शिफ्ट हो चुके हैं और यदि उनका नाम अब भी वहां की वोटर लिस्ट में है तो यह आयोग की गलती है।

आज अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि मैं नई दिल्ली से 9 साल पहले जंगपुरा गया हूं और मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फार्म-7 भी भरा है। इसके बावजूद यदि अब भी मेरा नाम मतदाता सूची में है तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस संबंध में आगे कहा कि मतदाता सूची में सुधार का काम उसके बाद कई बार हुआ है, इसके बावजूद मेरा नाम नहीं हटाया गया है तो इसके लिए आयोग जिम्मेदार है।

PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें