मंडी धनौरा/जिला अमरोहा - उजागर हुआ ग्राम प्रधान व सचिव का बड़ा खेल, कागजो मे हैंडपंप रिबोर दिखाकर हड़पी सरकारी धनराशि, लटकी कार्रवाई की तलवार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 08, 2026

मंडी धनौरा/जिला अमरोहा - उजागर हुआ ग्राम प्रधान व सचिव का बड़ा खेल, कागजो मे हैंडपंप रिबोर दिखाकर हड़पी सरकारी धनराशि, लटकी कार्रवाई की तलवार

www.newsindia17.com
एआई जनरेटेड इमेज 

उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा से सरकारी तंत्र मे व्याप्त भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ धनौरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोहसनपुर उर्फ देवीपुरा में विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपये की सरकारी धनराशि के बंदरबांट का खुलासा हुआ है। आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलीभगत कर कागजों पर हैंडपंप रिबोर का काम दिखाया और सरकारी खजाने से लाखों रुपये डकार गए।


उक्त मामले को लेकर स्थानीय निवासी राजीव कुमार, महिपाल सिंह और मनोज कुमार की शिकायत पर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अमरोहा ने जिला विद्यालय निरीक्षक व  बाढ़ खंड के एई को जांच सौंपी थी। मौके पर पहुंची जाँच टीम सच्चाई देख चौंक गयी। जाँच के दौरान पता लगा कि वर्ष 2021-22 में गजेंद्र और ओमवीर के खेतों के पास, तोताराम के घर और पक्के पुल के पास हैंडपंप रिबोर के नाम पर करीब ₹1.61 लाख निकाले गए, लेकिन मौके पर कोई हैंडपंप नहीं मिला। वर्ष 2022-23 में सरकारी स्कूल, अंबेडकर स्कूल और हरीश के घर के पास फर्जी रिबोर दिखाकर ₹1,18,500 का गबन किया गया। इसके साथ ही वर्ष 2023-24 में हरफूल के मकान से अमर सिंह के घर तक 140 मीटर नाला निर्माण कागजों में दर्ज था, लेकिन पैमाइश में वह मात्र 90 मीटर निकला। यहाँ 50 मीटर अतिरिक्त नाला दिखाकर ₹1.21 लाख का फर्जीवाड़ा किया गया।


जांच रिपोर्ट में ग्राम प्रधान हरिचंद व तत्कालीन सचिव को ₹4,95,731 के दुरुपयोग का दोषी पाया गया है। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान हरिचंद को नोटिस जारी किया है। डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि 15 दिन के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार तुरंत प्रभाव से सीज कर दिए जाएंगे।


जिलाधिकारी अमरोहा निधि वत्स ने कहा कि पंचायतों में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारी धन जनता की सेवा के लिए है, न कि निजी लाभ के लिए। दोषियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

counter
अभी तक पाठक संख्या