चाँदपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर की मौत का मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ गया है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए गहनता से जाँच पड़ताल कर रही है। पुलिस मृतक की गत डेढ़ वर्ष से लिव इन रिलेशन मे रह रही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी से पूछताछ कर तथा सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार कल रविवार की देर रात लगभग 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ से हरिओम सिंह आयु 25 वर्ष पुत्र भोला सिंह निवासी गाँव नकटवा, जिला रायबरेली की मौत होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा की गयी जाँच के दौरान पता लगा था कि हरिओम सिंह चाँदपुर स्थित एक फाइनेंस कम्पनी मे फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। हरिओम सिंह गत डेढ़ वर्ष से नगर पालिका कार्यालय के पास एक किराये के कमरे मे अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था। हरिओम सिंह की प्रेमिका सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी है। बताया गया कि लिव इन मे रह रही यही युवती कुछ पड़ोसियो के साथ हरिओम सिंह को लेकर अस्पताल आयी थी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। युवती ने पुलिस को बताया था कि रविवार शाम को हरिओम फिल्म देखने की जिद कर रहा था, जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद युवती बाजार चली गई और जब वापस लौटी तो हरिओम फंदे से लटका मिला। वह मोहल्ले वालों की मदद से उसे अस्पताल ले गई, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रारंभिक जानकारी ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। मृतक के शरीर पर मारपीट के लगभग 15 निशान पाए गए हैं। इसके साथ ही गला घोंटकर हत्या किए जाने की संभावना भी जताई गई है, जो फंदे से लटकने वाली थ्योरी पर सवाल उठाती है। सीओ चांदपुर देश दीपक और एएसपी देहात प्रकाश कुमार ने बताया कि मामला बेहद पेचीदा है। युवती आत्महत्या का दावा कर रही है, लेकिन शरीर पर मिले चोट के निशान कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। पुलिस अब मोहल्ले और बाजार के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पुष्टि हो सके कि घटना के समय युवती कहाँ थी और क्या कमरे में कोई तीसरा व्यक्ति भी दाखिल हुआ था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) प्रकाश कुमार के अनुसार युवती का कहना है कि यह आत्महत्या है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शरीर पर मिले निशानों को देखते हुए हत्या के पहलू को नकारा नहीं जा सकता। हम सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ रहे हैं।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

