बिजनौर/उत्तर प्रदेश - जन्मदिन मनाने जा रहे बीएससी के 2 छात्रो की सड़क हादसे मे मौत, तीसरे की हालत गंभीर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 20, 2026

बिजनौर/उत्तर प्रदेश - जन्मदिन मनाने जा रहे बीएससी के 2 छात्रो की सड़क हादसे मे मौत, तीसरे की हालत गंभीर

www.newsindia17.com
मृतक छात्रो की फाइल फोटो 

आज मंगलवार को बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव स्वाहेड़ी के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे 2 छात्रो की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक छात्रो का एक साथी अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को कब्जे मे ले लिया है।


उक्त हादसा आज मंगलवार की दोपहर उस समय हुआ जब एक बाइक पर सवार 3 छात्र जन्मदिन मनाने के लिए किरतपुर से बिजनौर की ओर आ रहे थे। स्वाहेड़ी गाँव के पास पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार टाटा मैजिक वाहन ने छात्रो की बाइक को टक्कर मार दी। टाटा मैजिक वाहन की जोरदार टक्कर लगने पर बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनो छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान टाटा मैजिक वाहन का चालक मौके से फरार होने मे सफल रहा।


हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से तीनो घायल छात्रो को उपचार हेतु जिला मेडिकल अस्पताल मे भर्ती कराया। जहाँ उपचार के दौरान दो छात्रो कार्तिक रस्तौगी आयु 19 वर्ष पुत्र प्रशांत रस्तौगी, निवासी मोहल्ला किला, किरतपुर व लक्षित राजपूत आयु 18 वर्ष पुत्र राहुल, निवासी गाँव भगवानपुर की मौत हो गयी। मृतक बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र थे। इस हादसे मे गंभीर रूप से घायल हुए तीसरे छात्र तुषार कश्यप आयु 21 वर्ष पुत्र लक्ष्मण कश्यप, निवासी मोहल्ला टीचर कॉलोनी, किरतपुर की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।


पुलिस ने छात्रो के शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही उनके परिजनो को सूचित किया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त हुए टाटा मैजिक वाहन व बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना के बाद फरार हुए टाटा मैजिक वाहन के चालक की तलाश मे जुटी है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या