बरेली कोतवाली पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली भड़काऊ पोस्ट करने वाले 'हैदरी दल' के मुख्य सूत्रधार मोहम्मद मजहर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इतना शातिर है कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए उसने अपने अकाउंट का नाम हैदरी दल से बदलकर 'आइज ऑन मुस्लिम गर्ल्स' रख लिया था। पुलिस ने उसे पुराने रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
बरेली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी मजहर अंसारी मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह जिले के चंपादाह गांव का निवासी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह केवल 10वीं पास है और आजीविका के लिए अलग-अलग राज्यों में मोमोज बनाने का काम करता था। पहले वह बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश के रेस्टोरेंट्स में काम कर चुका है और वर्तमान में दिल्ली में एक दुकान पर काम कर रहा था। काम के साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर भड़काऊ गतिविधियों को संचालित कर रहा था।
पुलिस द्वारा की गहन जांच में आरोपी के फोन से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है। मजहर पुरानी घटनाओं या अन्य वीडियो को एडिट कर उन्हें समाचार की शक्ल देता था ताकि लोग उसे सच मान सकें। उसकी आईडी पर बरेली के पुराने उपद्रव और अधिकारियों की बाइट्स को तोड़-मरोड़कर पेश किए गए वीडियो मिले हैं। पुलिस द्वारा हैदरी दल के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किये जाने पर इसने अपने अकाउंट का नाम बदल दिया था।
पाठको को बताना उचित होगा कि बरेली के गांधी उद्यान से शुरू हुआ यह विवाद तब चर्चा में आया जब 'हैदरी दल' के नाम से कुछ युवकों ने मुस्लिम युवतियों को प्रताड़ित करना और उनके साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। ये लोग युवतियों की निजता का हनन करते हुए उनके वीडियो बनाते थे और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करते थे। पुलिस इस दल से जुड़े अन्य सदस्यों पर पहले ही कठोर कार्रवाई कर चुकी है।
सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि हैदरी दल के मास्टरमाइंड को कोतवाली पुलिस ने पुराना रोडवेज से गिरफ्तार किया है। उसके फोन से कई संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट्स संचालित मिले हैं, जिनसे वह भड़काऊ वीडियो पोस्ट करता था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

