![]() |
| एआई जनरेटेड इमेज |
जिला मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ कड़ाके की ठंड से बचने हेतु किया गया प्रयास एक परिवार के लिए काल बन गया। बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे परिवार के दो मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि माता-पिता और एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा निवासी जावेद उर्फ पप्पू आयु 35 वर्ष मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर चाय की कैंटीन चलाते है। कल गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे जावेद अपने परिवार के साथ सोने गए थे। सोने से पहले जावेद ने सर्दी से बचाव के लिए कमरे के सभी दरवाजे व खिड़किया बंद कर दी और अंगीठी जला ली। आधी रात के बाद अंगीठी से निकली जहरीली गैस (कार्बन मोनोऑक्साइड) धीरे-धीरे कमरे में भर गई और ऑक्सजीन की कमी होती गयी। ऑक्सीजन की लगातार हो रही कमी के कारण कमरे में मौजूद सभी पांचों लोग बेहोश हो गए।
आज शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे कोई हलचल न होने पर पास के कमरे में सो रहे जावेद के भतीजे आमिर खान और साले सलाउद्दीन को शक हुआ। उन्होंने काफी देर तक दरवाजा पीटा। इसके बाद बेहोशी की हालत में पहुंच चुके जावेद ने जैसे-तैसे उठकर कुंडी खोली और बाहर आते ही जमीन पर गिर पड़ा। कमरे के अंदर का दृश्य और भी भयावह था। कमरे में जावेद की पत्नी शाहिस्ता आयु 32वर्ष और तीनों बच्चे 4 वर्षीय आहिल, 3 वर्षीय आयरा, 6 वर्षीय शिफान अचेत अवस्था में पड़े थे। सभी को ग्रामीणों की मदद से पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने आहिल और आयरा को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चों के फेफड़ों में जहरीला धुआं ज्यादा भर गया था। वहीं बड़े बेटे शिफान, जावेद और उसकी पत्नी शाहिस्ता को प्राथमिक उपचार के बाद होश आ गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही एएसपी अभिनव द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन बिलखते परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। परिजनों ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह किया, जिसके बाद गमगीन माहौल में बच्चों के शव उन्हें सौंप दिए गए।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

