मेरठ/उत्तर प्रदेश - दीवार फाँदकर घर मे घुसे हथियारबंद बदमाशो ने मचाया तांडव, कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखो की नकदी व जेवर लूटे - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जनवरी 21, 2026

मेरठ/उत्तर प्रदेश - दीवार फाँदकर घर मे घुसे हथियारबंद बदमाशो ने मचाया तांडव, कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखो की नकदी व जेवर लूटे

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जनपद के मुंडाली थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के हथियारबंद बदमाशों ने पुलिसिया इकबाल को खुलेआम चुनौती देते हुए एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने एक घर में घुसकर पूरे परिवार को बंधक बनाया लाखो रुपये की नकदी सहित लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए। इस दुस्साहसिक घटना के बाद से क्षेत्र के ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश और दहशत का माहौल है।


पीड़ित झूमर व्यापारी जहांगीर ने बताया कि आज बुधवार तड़के करीब 3:00 बजे 6 से 7 अज्ञात हथियारबंद बदमाश दीवार फांदकर उनके घर में दाखिल हुए। लुटेरों ने सबसे पहले घर ऊपर की मंजिल को निशाना बनाया, जहां जहांगीर का बेटा शहजीम सो रहा था। बदमाशों ने सोते हुए शहजीम की कनपटी पर तमंचा सटा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। क्रूरता की हद पार करते हुए बदमाशों ने उसे उल्टा लिटाया और हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उसे बंधक बना लिया।


शहजीम को काबू करने के बाद बदमाश नीचे आए और दोनों कमरों को अपने नियंत्रण में ले लिया। हथियारों की नोक पर डरा-धमकाकर बदमाशों ने जहांगीर की पत्नी और बेटियों को सोने-चांदी के सारे गहने उतारने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर के अंदर रखे संदूक और बक्से खंगाले और 4 लाख 80 हजार रुपये की नकदी समेट ली। जाते-जाते बदमाश पूरे परिवार को फिर से जान से मारने की धमकी देकर रफूचक्कर हो गए।


बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने किसी प्रकार खुद को बंधन मुक्त कराया और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा, एसपी देहात और सीओ मवाना भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से फिंगरप्रिंट्स और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए है। पुलिस की टीमें गांव और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही हैं ताकि बदमाशों के भागने के रूट का पता लगाया जा सके।


एसएसपी मेरठ विपिन टाडा ने बताया कि घटना के जल्द खुलासे के लिए कई पुलिस टीम गठित की गयी है। अपराधियो को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा

free web counter
अभी तक पाठक संख्या