नहटौर/जिला बिजनौर - भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ 9 दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारम्भ, जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजा नगर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जनवरी 03, 2026

नहटौर/जिला बिजनौर - भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ 9 दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारम्भ, जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजा नगर

www.newsindia17.com

आज शनिवार को नहटौर नगर स्थित प्राचीन चामुंडा मंदिर परिसर मे प्रारम्भ हुई नौ दिवसीय दिव्य राम कथा के साथ ही वातावरण जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। वैदिक मंत्रोचारण के साथ प्रारम्भ हुई दिव्य राम कथा से पूर्व नगर मे भव्य कलश यात्रा निकली गयी। इस कलश यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।


दिव्य रामकथा प्रारम्भ करने से पूर्व कथा व्यास राजकुमार सुदर्शन महाराज ने मुख्य यजमान अशोक चंद्रा और उनकी धर्मपत्नी अमिता चंद्रा से विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। वैदिक मंत्रोचारण के साथ संपन्न हुई पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा प्रारम्भ हुई। इस कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर मंगल कलश लिए चल रही थीं। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजे की मधुर धुनों पर थिरकते श्रद्धालु और पुष्प वर्षा करते नगरवासी, इस पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। यह यात्रा चामुंडा देवी मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी, जहाँ जगह-जगह श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।


कलश यात्रा समापन के साथ ही कथा व्यास राजकुमार सुदर्शन जी महाराज ने दिव्य श्री रामकथा का शुभारम्भ किया। महाराज जी ने बताया कि श्री राम कथा केवल श्रवण का विषय नहीं, बल्कि जीवन में उतारने का मार्ग है। ऐसे आयोजनों से न केवल मन को शांति मिलती है, बल्कि हमारी युवा पीढ़ी को अपनी समृद्ध संस्कृति और संस्कारों से जुड़ने का सीधा अवसर प्राप्त होता है।


इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक चंद्रा एवं अमिता चंद्रा (मुख्य यजमान) के साथ ही भुवन चंद्रा 'लक्की', राकेश अग्रवाल, राहुल चौधरी, कपिल शर्मा, संजय शर्मा, राजन चंद्रा, रवि चंद्रा, मुकेश चंद्रा, रेनू, बबिता, रानी, मोनिका, मंजू व चामुंडा मंदिर के पुजारी पंडित मोहित भारद्वाज उपस्थित रहे।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या