बरेली/उत्तर प्रदेश - बीएलओ ड्यूटी कर रही शिक्षिका ने आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा के परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप, बोली भाजपा एजेंट बताकर की गाली गलौज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 20, 2026

बरेली/उत्तर प्रदेश - बीएलओ ड्यूटी कर रही शिक्षिका ने आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा के परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप, बोली भाजपा एजेंट बताकर की गाली गलौज

www.newsindia17.com
शिक्षिका रीना देवी व आरोपी बरकत रजा 

उत्तर प्रदेश के बरेली में बीएलओ की ड्यूटी कर रही एक महिला शिक्षिका ने इत्तेहाद-ए-मिलत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के परिवार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला शिक्षिका का कहना है कि सपा पार्षद ओमान रजा के भाई ने उन्हें सरेआम धमकाया और अभद्रता की। दहशत का आलम यह है कि महिला अब अकेले ड्यूटी पर जाने से डर रही हैं और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।


बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित आकांक्षा इन्क्लेव निवासी शिक्षिका रीना देवी ने के अनुसार वह विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत गुलाबराय इंटर कॉलेज में बूथ 22 पर बीएलओ के रूप मे तैनात है। शिक्षिका का कहना है कि गत 18 जनवरी को सपा पार्षद ओमान रजा का भाई बरकत रजा बूथ पर आया और वोटर लिस्ट की मांग की। इस पर शिक्षिका ने कहा कि वोटर लिस्ट दूसरे बीएलओ के पास है। आरोप है कि इतना सुनते ही बरकत रजा भड़क गया और बोला तुम मुझे जानती नही हो मै पार्षद का भाई हूँ और तुम्हे वोटर लिस्ट दिखानी होगी। शिक्षिका का कहना है कि बरकत रजा ने उनके साथ गाली गलौज की और कहा कि बीएलओ भाजपा के एजेंट है। आरोप है कि जाते समय आरोपी ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।


इस घटना के बाद रीना देवी काफी डरी हुई है और अकेले घर से बाहर भी नही जा रही है। वर्तमान मे वह बूथ तक भी अपने पति उपेंद्र को साथ लेकर जा रही है। शिक्षिका ने सिटी मजिस्ट्रेट से की गयी शिकायत मे स्पष्ट रूप से कहा है कि आरोपी दबंग किस्म का है और उस पर पूर्व मे ही कई मुकदमे दर्ज है। शिक्षिका ने आरोपी से अपनी जान का खतरा बताते हुए न्याय व सुरक्षा की मांग की है।


बीएलओ ड्यूटी कर रही प्राथमिक विद्यालय बानखेड़ा की शिक्षिका रीना देवी  द्वारा की गयी शिकायत के बाद इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने शिक्षिका की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी आशुतोष शिवम को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि सरकारी कार्य में बाधा डालना और ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारी से अभद्रता करना अक्षम्य है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


पाठको को बताना उचित होगा कि सपा पार्षद ओमान रजा पर पूर्व मे भी विवादो से घिरा रहा है। ओमान रजा पर कुछ समय पूर्व ही नगर निगम की जमीन पर अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बनाने का आरोप लगा था। यहाँ प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमीन कब्जा मुक्त कराई थी। इसके साथ ही पार्षद पर जमीन कब्जाने, युवक को धमकाने और बिजली चोरी जैसे गंभीर मामलों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

conter12
अभी तक पाठक संख्या