नहटौर/जिला बिजनौर - नगर पालिका सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री आवास योजना के 122 लाभार्थियो को मिले प्रशस्ति पत्र - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जनवरी 18, 2026

नहटौर/जिला बिजनौर - नगर पालिका सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री आवास योजना के 122 लाभार्थियो को मिले प्रशस्ति पत्र

www.newsindia17.com
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी 2.0) के तहत जरूरतमंदों को अपनी छत मुहैया कराने की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। इस योजना के तहत आज रविवार को नहटौर नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान 122 चयनित लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। यह आयोजन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश भर के 2 लाख लाभार्थियों को अनुदान राशि हस्तांतरण के राज्यव्यापी कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण कड़ी था।

राज्य स्तरीय इस उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नहटौर नगर पालिका में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाकर प्रदेश के लाखों पात्रों के खातों में पहली किस्त की अनुदान राशि जारी की गई। इसी क्रम में नहटौर के 122 पात्र लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया और उन्हें योजना से संबंधित प्रमाणपत्र सौंपे गए।

इस अवसर पर नगर पालिका नहटौर के अधिशासी अधिकारी (ईओ) ओम गिरी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का मूल उद्देश्य उन परिवारों के सपने को साकार करना है, जिनके पास अब तक अपना पक्का घर नहीं था। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। नहटौर नगर पालिका परिषद पूरी पारदर्शिता के साथ पात्रों का चयन कर रही है ताकि कोई भी बेघर व्यक्ति इस लाभ से वंचित न रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा ब्लॉक प्रमुख राकेश चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री शोभित त्यागी के साथ ही नगर पालिका सभासद शराफत अहमद, संजय कुमार, अमन कुमार और नगर पालिका का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। लाभार्थियों ने इस पहल के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि पहली किस्त मिलने के बाद  उनके पक्के मकान का निर्माण कार्य गति पकड़ सकेगा। 
conter12
अभी तक पाठक संख्या