बिजनौर/उत्तर प्रदेश - धर्म परिवर्तन तक आ पहुँचा किन्नरो के दो गुटो के बीच पनपा विवाद, किन्नर मुस्कान ने लगाए गंभीर आरोप, दूसरे पक्ष ने बताया निराधार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 08, 2026

बिजनौर/उत्तर प्रदेश - धर्म परिवर्तन तक आ पहुँचा किन्नरो के दो गुटो के बीच पनपा विवाद, किन्नर मुस्कान ने लगाए गंभीर आरोप, दूसरे पक्ष ने बताया निराधार

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहा वर्चस्व का विवाद अब गंभीर मोड़ ले चुका है। किन्नरों के दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। ये मामला अब सिर्फ बधाई क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि इसमें धर्म परिवर्तन और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप भी जुड़ गए हैं।


उक्त प्रकरण के तहत झालू की किन्नर मुस्कान चौधरी ने अपने साथियों के साथ मीडिया के सामने आकर सनसनीखेज आरोप लगाए है। मुस्कान का कहना है कि बिजनौर के रानी उर्फ लियाकत और लता उर्फ तहसीन उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। मुस्कान का दावा है कि ये लोग उन पर हिंदू से मुसलमान बनने के लिए दबाव बना रहे है। आरोप है कि धर्म न बदलने पर उन्हें अपनी 'गद्दी' छोड़ने की धमकी दी जा रही है। मुस्कान के अनुसार यह पहली बार है जब गद्दी किसी हिंदू के पास आई है, जिसे दूसरा पक्ष पचा नहीं पा  रहे है। आरोप है कि रानी उर्फ़ लियाकत और लता उर्फ़ तहसीन बधाई मांगने के दौरान अपने साथ बदमाश और बाउंसर रखते हैं और मुस्कान के अधिकार क्षेत्र हीमपुर थाना क्षेत्र में दखलअंदाजी कर रहे हैं। इस दौरान मुस्कान के साथ राजकुमारी, शिवानी, रिया, सोनम, पूजा, रेशम और सना सहित कई अन्य किन्नरों ने प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई।


दूसरी ओर किन्नर रानी उर्फ़ लियाकत  ने भी इन आरोपों को नकारते हुए थाना कोतवाली शहर बिजनौर पुलिस से शिकायत की है। रानी पक्ष का कहना है कि मुस्कान पक्ष द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और असली विवाद बधाई क्षेत्र की सीमा को लेकर है। उन्होंने भी मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए दूसरे गुट पर अभद्र व्यवहार और झूठे मुकदमों में फंसाने के आरोप लगाए हैं।


किन्नरो के दो गुटो बीच पनपे इस विवाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायती पत्र प्राप्त हुए हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि इस आपसी विवाद के कारण कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या