नहटौर/जिला बिजनौर - नूरपुर रोड पर हुए सड़क हादसे मे पिकअप चालक व हेल्पर की दर्दनाक मौत, बुझे दो घरो के चिराग, छाया मातम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 08, 2026

नहटौर/जिला बिजनौर - नूरपुर रोड पर हुए सड़क हादसे मे पिकअप चालक व हेल्पर की दर्दनाक मौत, बुझे दो घरो के चिराग, छाया मातम

www.newsindia17.com
हादसे मे क्षतिग्रस्त हुआ वाहन व मृतक नितिन व ऋतिक की फाइल फोटो 

कल बुधवार देर रात जिला बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र मे हुए भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए। थाना क्षेत्र के नूरपुर मार्ग पर स्थित गांव आकू के पास हुई एक ट्रक और दूध के वाहन की जोरदार टक्कर मे  दो युवको की मौत हो गयी। मृतको मे से एक ने घटना से कुछ समय पूर्व ही अपने दो वर्षीय बेटे का जन्मदिन मनाया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सिखेड़ा का निवासी नितिन आयु 30 वर्ष दूध का कारोबार करता था। कल बुधवार को नितिन के दो वर्षीय बेटे का जन्मदिन था। इसको लेकर नितिन के घर में उत्सव का माहौल था और शानदार पार्टी भी दी गयी थी। खुशियां मनाने के बाद नितिन अपने काम के लिए निकल गया, लेकिन किसे पता था कि यह उसकी आखिरी रात होगी।

घर से निकलने के बाद नितिन अपने साथी और हेल्पर रितिक आयु 22 वर्ष के साथ क्षेत्र के गांवों से दूध एकत्र कर नूरपुर के गांव धोकलपुर स्थित प्लांट में देने गया था। रात करीब पौने 11 बजे प्लांट से वापस लौटते समय गांव आकू के पास सामने से आये एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नितिन और रितिक दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही नहटौर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक नितिन अपने पीछे पत्नी और दो साल के मासूम बेटे को छोड़ गया है।  रितिक अभी मात्र 22 वर्ष का अविवाहित युवक था, उसकी मौत से गांव सिखेड़ा में शोक की लहर दौड़ गई है।

थानाध्यक्ष नहटौर धीरज नागर ने बताया कि ट्रक और दूध के वाहन की टक्कर में दो युवकों की जान गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है।
counter
अभी तक पाठक संख्या