मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - आन की खातिर बहन और उसके प्रेमी की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या, साक्ष्य मिटाने को नदी किनारे दफन किये शव - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 22, 2026

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - आन की खातिर बहन और उसके प्रेमी की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या, साक्ष्य मिटाने को नदी किनारे दफन किये शव

www.newsindia17.com
मौके पर मौजूद पुलिस बल, काजल की अंत्येष्टि करते परिजन, इनसेट मे मृतका अरमान व काजल की फाइल फोटो 

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गाँव उमरी सब्जीपुर से 'ऑनर किलिंग' की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है।  यहाँ एक निजी स्कूल की शिक्षिका और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर उनके शवों को गांगन नदी  किनारे स्थित मंदिर के पीछे खेत में दफन कर दिया गया। कल बुधवार शाम पुलिस ने भारी सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गड्ढे खुदवाकर दोनों के शव बाहर निकाले।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव निवासी काजल आयु 20 वर्ष पुत्री गनपत का गाँव के ही अरमान आयु 27 वर्ष पुत्र हनीफ के साथ गत 2 वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला दो समुदाय का होने के कारण काजल के परिजन इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। गत रविवार की देर रात अरमान काजल से मिलने उसके घर पहुंचा था। इस दौरान काजल के भाइयो ने दोनो को देख लिया और फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी। इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी भाइयो ने शवो को गांगन नदी किनारे स्थित नीम करौली बाबा के मंदिर के पास गड्ढा खोदकर दफना दिया।


दूसरी ओर अरमान के अचानक गायब होने पर उसके परिजन चिंतित थे और उसकी तलाश मे जुटे थे। अरमान के परिजन तीन दिनो से लगातार थाने के चक्कर काट रहे थे और पुलिस से उसे तलाश करने की गुहार लगा रहे थे। उन्होंने कोई अनहोनी होने की आशंका जताते हुए शिकायत भी की थी।


ये मामला दो अलग अलग समुदायो से जुड़ा होने के कारण पुलिस पर लगातार दबाब बढ़ता जा रहा था। मामला एसएसपी सतपाल अंतिल तक पहुंचने पर उन्होंने गंभीरता से जाँच के आदेश दिए थे। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने युवती के भाई सतीश को हिरासत मे लेकर  पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा सख्ती से की गयी पूछताछ के दौरान सतीश टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद कल बुधवार की देर रात एसपी क्राइम के नेतृत्व मे कटघर, मझोला, मुगलपुरा, मूंढापांडे व पाकबड़ा थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने आरोपियो की निशानदेही पर घंटो तक की गयी खुदाई के बाद प्रेमी युगल के शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिए।


प्रेमी युगल के शव बरामद होने का पता लगते ही गांव मे तनाव व्याप्त हो गया और दोनो समुदायो के लोगो की भीड़ जुटने लगी। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए सीओ सिविल लाइन ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी तैनात की है। पुलिस ने मृतक अरमान के पिता हनीफ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मृतका काजल के भाइयो के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियो को हिरासत मे ले लिया है। काजल के फरार हुए तीसरे भाई की तलाश जारी है।


पोस्टमॉर्टम के बाद आज गुरुवार को प्रेमी युगल के शव गांव पहुँचने पर माहौल गमगीन व तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीओ सिविल लाइन के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवान मौके पर तैनात रहे। दिल्ली रोड स्थित गागन नदी किनारे श्मशान घाट पर मृतका काजल का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस की मौजूदगी में उसके परिजनों ने मुखाग्नि दी। दूसरी ओर अरमान के शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफन किया गया। इस दौरान गमगीन माहौल में उसके रिश्तेदार और परिवार के लोग मौजूद रहे।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या