बिजनौर - एक दिन में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 82 संक्रमित मिले, सक्रिय संक्रमितों की संख्या हुई 850 - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, फ़रवरी 01, 2022

बिजनौर - एक दिन में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 82 संक्रमित मिले, सक्रिय संक्रमितों की संख्या हुई 850

newsindia17

आज मंगलवार को बिजनौर जिले में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। दोनों कोरोना संक्रमित गंभीर रोगों से ग्रस्त थे। हालांकि मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। मंगलवार को केवल 82 लोग संक्रमित मिले हैं।


कोरोना संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है। लोग खुद को कोरोना से सुरक्षित मान रहे हैं लेकिन, कोरोना अब यह बुजुर्गों पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। मंगलवार को एक महिला और एक पुरुष की कोरोना से मौत हुई है। महिला पैरेलाइसिस की मरीज थी और उसका इलाज एम्स से चल रहा था। उसकी तबीयत खराब होने पर उसे जिला मुख्यालय पर एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया था। वहां जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। महिला की वहां मौत हो गई। इसके अलावा एक 70 वर्षीय एक वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे सांस की बीमारी थी। अस्पताल में हुई जांच में उसे संक्रमण की पुष्टि हुई। भर्ती होने के कुछ देर बाद ही वृद्ध की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण से मरने वाले दोनों लोगों को कारोनारोधी दोनों डोज लग चुकी थीं।


दूसरी ओर आज मंगलवार को जिले में 82 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिला जेल में आठ लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बंदियों से परिजनों की मुलाकात बंद होने के बाद भी बंदी संक्रमित हो रहे हैं। संक्रमित मरीजों को अलग बैरक में रखा जाएगा। पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव केस 850 हैं।


एसीएमओ डॉ. देवीदास के अनुसार संक्रमण वाले मरीजों को परिजनों से बिल्कुल अलग रहना चाहिए। ऐसा करके भी संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। सभी कोरोना गाइडलाइंस का बहुत सख्ती से पालन करें।

web counter
अभी तक पाठक संख्या