मुरादाबाद - 24 घंटे में अलग अलग स्थानों पर तालाब में पड़े मिले 2 युवको के शव, हत्या की आशंका - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, फ़रवरी 01, 2022

मुरादाबाद - 24 घंटे में अलग अलग स्थानों पर तालाब में पड़े मिले 2 युवको के शव, हत्या की आशंका


आज मंगलवार की सुबह मुरादाबाद के कुंदरकी थानाक्षेत्र में तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव तालाब से बाहर निकलवा कर मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मृतक के गले पर चोटों के निशान हैं। जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद शव फेंका गया है। चौबीस घंटे पहले मूंढापांडे थानाक्षेत्र में भी एक युवक का शव तालाब में मिला था। जिसकी तार से गला घोंटकर हत्या की गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह कुंदरकी थानाक्षेत्र के इमरतपुर सिरसी के गांव मझरा मुरादपुर के नजदीक तालाब में एक युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर कुंदरकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव तालाब से बाहर निकलवा लिया। पुलिसके अनुसार युवक की आयु करीब 30 वर्ष है। युवक ने अपर, लोअर और जूते पहन रखे थे। उसके दाहिने हाथ में एक कड़ा और बाएं हाथ की कलाई पर ओम लिखा है। उसकी गर्दन में काले रंग का धागा है। जिसमें हनुमान जी की पीतल की गदा बंधी हुई है।

मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पाठको को बताना उचित होगा कि चौबीस घंटे पहले मूंढापांडे थानाक्षेत्र के गांव नियामतपुर इकरौटिया के पास भी एक युवक की तार से गला घोंट कर हत्या करने के बाद लाश तालाब में फेंकी गई थी। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

web counter
अभी तक पाठक संख्या