मंडावली/जिला बिजनौर - नशे के लिए पैसा न मिलने पर भड़के चाचा ने 4 वर्षीय भतीजी का गला रेता, भतीजे को छत से फेंका, आरोपी गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, दिसंबर 12, 2025

मंडावली/जिला बिजनौर - नशे के लिए पैसा न मिलने पर भड़के चाचा ने 4 वर्षीय भतीजी का गला रेता, भतीजे को छत से फेंका, आरोपी गिरफ्तार

www.newsindia17.com
पुलिस गिरफ्त मे आरोपी हिमांशु व मासूम मानवी की फाइल फोटो 
जिला बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक जघन्य घटना सामने आई है। यहाँ एक युवक ने भाभी के साथ हुए मामूली विवाद के बाद अपनी 2 वर्षीय भतीजी के चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इतना ही नही युवक ने अपन 5 वर्षीय भतीजे को भी घर की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आज शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया।


उक्त दिल दहला देने वाली घटना कल गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के गाँव राजपुर नवादा मे घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी कर्मचारी जय सिंह गाँव में अपने परिवार के साथ रहते है। जय सिंह के 2 पुत्र अरुण व हिमांशु आयु 22 वर्ष है। बड़े पुत्र अरुण की शादी हो चुकी है और उसकी पत्नी का नाम मंजू है। अजय सिंह व मंजू के 2 वर्षीय पुत्री मानवी व 5 वर्षीय पुत्र मयंक है। परिवार के सदस्यों ने हिमांशु को नशे की आदत से दूर रखने के लिए उसे पैसे देना बंद कर दिया था, जिसके कारण वह अक्सर चिड़चिड़ा रहता था। परिजनों ने यह भी बताया कि हिमांशु के मन में यह गलतफहमी थी कि पैतृक संपत्ति पूरी तरह उसके बड़े भाई अरुण को मिल जाएगी, जिससे वह अरुण से भी नाराज़ रहता था।बताया जा रहा है कि मंजू ने बताया कि वे सभी कल गुरुवार की शाम खाना खा रहे थे। इसी दौरान उसका देवर हिमांशु वहां आया और 5 वर्षीय मयंक से अपनी भांजी के बारे मे पूछा। मयंक द्वारा जबाब दिए जाने पर हिमांशु ने उसे पकड़ा और घर की दूसरी मन्जिल से नीचे फेंक दिया। इस घटना मे मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हरकत का विरोध करने पर हिमांशु ने मंजू एक साथ भी मारपीट की। इस सबके बाद भी हिमांशु नही रूका और जीने पर मौजूद रही अपनी 2 वर्षीय भतीजी के गले पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया।


घटना के बाद परिजनो ने कोहराम मचा गया। परिजनो ने खून से लथपथ बच्चों को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल पहुँचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर एक आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मंडावली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, आज शुक्रवार को आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया गया है।


आरोपी हिमांशु का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है। गंभीर रूप से घायल मयंक का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी और मातम फैला दिया है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या