मंडावली/जिला बिजनौर - ससुराल पक्ष ने किया विवाहिता को जिन्दा जलाने का प्रयास, देवर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट कर घर से निकाला - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, नवंबर 18, 2025

मंडावली/जिला बिजनौर - ससुराल पक्ष ने किया विवाहिता को जिन्दा जलाने का प्रयास, देवर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट कर घर से निकाला

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र से ससुराल पक्ष द्वारा एक विवाहिता को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने मंडावली पुलिस पर भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज न करने और मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।


पीड़िता ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत 12 नवंबर की रात हुई, जब उसके देवर ने उसके कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसका कड़ा विरोध करने पर  ससुराल पक्ष ने उसे धमकाया और घर से निकाल दिया। महिला ने आरोप लगाया कि 15 नवंबर को ससुराल के लोग आये और माफी मांगकर उसे वापस ले गए, लेकिन घर के अंदर घुसने नहीं दिया। अगले ही दिन 16 नवंबर को स्थिति और भी भयावह हो गई। पीड़िता के अनुसार, उसके पति, देवर, ससुर, सास और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का प्रयास किया। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया। महिला के शरीर पर जलने के गंभीर निशान मौजूद हैं।


पीड़िता ने आरोप लगाया कि मंडावली पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। उसका कहना है कि पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों के बावजूद, हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले को दबाने की कोशिश की है। पीड़िता ने अपनी दयनीय स्थिति बताते हुए कहा कि पिता के निधन के बाद उसका कोई सहारा नहीं बचा है। उसने खुले तौर पर चेतावनी दी है कि यदि उसे जल्द और उचित न्याय नहीं मिला, तो वह अपने छोटे बच्चे के साथ आत्मदाह करने को मजबूर होगी।


इस गंभीर मामले में मंडावली थाना अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या