मीरगंज/जिला बरेली - पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करो को किया गिरफ्तार, 33 ग्राम स्मैक बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, नवंबर 24, 2025

मीरगंज/जिला बरेली - पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करो को किया गिरफ्तार, 33 ग्राम स्मैक बरामद

www.newsindia17.com

जिला बरेली की मीरगंज पुलिस ने कल रविवार की रात चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थो की तस्करी मे लिप्त दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए तस्करो के कब्जे से 33 ग्राम स्मैक बरामद की है। दोनों आरोपियों को आज सोमवार को कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया गया  है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरगंज पुलिस टीम कल रविवार की रात उप निरीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में सिरौली चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि नेशनल हाईवे अंडरपास के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक स्मैक बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक पंकज कुमार पुलिस टीम के मौके पर पहुँचे। पुलिस को देखते ही दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।


पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान राहिल और नाजिम, निवासी मोहम्मदगंज, के रूप में बताई। तलाशी लेने पर राहिल के पास से 19 ग्राम और नाजिम के पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसका कुल वजन 33 ग्राम है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक स्मैक तस्करी के धंधे में शामिल हैं। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से जेल भेज दिया गया। पुलिस इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

counter
अभी तक पाठक संख्या