नहटौर/जिला बिजनौर - बैंक से निकले बुजुर्ग से दिनदहाड़े 14 हजार की लूट, क्षेत्र में दहशत, पुलिस जांच मे जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, दिसंबर 12, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - बैंक से निकले बुजुर्ग से दिनदहाड़े 14 हजार की लूट, क्षेत्र में दहशत, पुलिस जांच मे जुटी

www.newsindia17.com
एआई जनरेटेड इमेज 

पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे तमाम प्रयासो के बावजूद भी आपराधिक घटनाओ मे कोई विशेष कमी नही आ सकी है। छोटी बड़ी आपराधिक घटनाओ से जुड़े तमाम मामले प्रतिदिन मीडिया माध्यमो की सुर्खिया बने रहते है। ऐसा ही एक मामला आज शुक्रवार को जिला बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र से प्रकाश मे आया है। यहाँ बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे एक बुजुर्ग से दो बाइक सवार बदमाशो ने दिनदहाड़े 14 हजार रुपए लूट लिए। इस वारदात में बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सहित के गांव शादीपुर निवासी रामपाल सिंह आयु 75 वर्ष आज शुक्रवार को आकू  स्थित एक बैंक आये थे। रामपाल सिंह ने बैंक से 20 हजार रूपये निकाले और 14 हजार एक जेब मे व 6 हजार दूसरी जेब मे रख लिए। बैंक से पैसा लेने के बाद रामपाल सिंह साईकिल द्वारा घर वापस चल दिए। करीब साढ़े तीन बजे नहटौर -नूरपुर मार्ग पर स्थित गाँव सराय के पास घात लगाकर बैठे बाइक सवार 2 बदमाशो ने रामपाल सिंह को रोक लिया। इसी दौरान एक बदमाश ने रामपाल सिंह से चिपककर जेब मे रखे 14 हजार रूपये निकाल लिए। पैसा निकाले जाने का अंदेशा होने पर रामपाल सिंह ने शोर मचा दिया मगर तब तक बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।


घटना की सूचना मिलने पर नहटौर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जाँच शुरू कर दी गई है। उन्होंने पुष्टि की कि बाइक सवार बदमाश पहले से ही वारदात को अंजाम देने के इरादे से वहाँ खड़े थे। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या