मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - 7 लाख रूपये से भरी एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए बदमाश, नकदी निकालकर जिला अमरोहा ने फेंकी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, नवंबर 25, 2025

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - 7 लाख रूपये से भरी एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए बदमाश, नकदी निकालकर जिला अमरोहा ने फेंकी

www.newsindia17.com

कल सोमवार की देर रात बदमाशों ने  मुरादाबाद में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए सात लाख रुपये नकदी से भरी एटीएम मशीन को उखाड़ लिया। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में लोकोशेड पुल के पास हुई यह वारदात किसी 'फिल्मी' डकैती से कम नहीं थी। वारदात से पहले नकाबपोश बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके।


उक्त घटना पंजाब नेशनल बैंक की लोकोशेड आईसीडी शाखा के एटीएम में हुई, जो दिल्ली हाईवे किनारे स्थित है। बैंक मैनेजर मिंटू कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे वह बैंक पहुंचे और एटीएम बूथ में भी गए। एटीएम बूथ मे लगी मशीन गायब देख वह दंग रह गए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि रात करीब 3 बजे चेहरे पर नकाब लगाए बदमाशों ने पहले एटीएम के तीनों कैमरों पर स्प्रे किया, जिससे रिकॉर्डिंग बंद हो गई। इसके बाद वे पूरी एटीएम मशीन को उखाड़ कर एक कार से दिल्ली रोड की ओर भाग निकले। मैनेजर के अनुसार, मशीन उखाड़े जाने के समय उसमें करीब सात लाख रुपये की नकदी थी, जबकि मशीन की कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रुपये है। कुल मिलाकर बैंक को साढ़े 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।


एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। बदमाशों ने नकदी निकालने के बाद एटीएम मशीन को 42 किलोमीटर दूर अमरोहा के रजबपुर में फेंक दिया था। पुलिस ने अमरोहा के रजबपुर से क्षतिग्रस्त एटीएम मशीन को बरामद कर लिया है, लेकिन मशीन से नकदी गायब है।


इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस एटीएम में वारदात को अंजाम दिया गया, उसके ठीक सामने सड़क पार ही पुलिस की लैपर्ड (गश्त) तैनात रहती है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि घटना देर रात 3 बजे हुई, लेकिन जानकारी सुबह 10 बजे बैंक खुलने के बाद ही हुई। उन्होंने सिविल लाइंस थाना प्रभारी से तत्काल रिपोर्ट मांगी है कि रात में लैपर्ड पर कौन-कौन पुलिसकर्मी तैनात थे और घटना के समय उनकी लोकेशन क्या थी।


पुलिस की एसओजी समेत चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने जुटाए हैं। पुलिस टीमें अमरोहा, हापुड़ और गाजियाबाद तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

free counter
अभी तक पाठक संख्या